भारतीय सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमार की आज पुण्यतिथि है। महज 39 साल की उम्र में मीना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने जीवन के बेहद कम समय में ही मीना ने वो मुकाम हासिल कर लिया जो आसानी से किसी को नसीब नहीं होता।
मीना कुमारी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बचपन में ही कर दी थी। मीना ने 20 फिल्मों में बाल-कलाकार के तौर पर काम किया।
मीना कुमारी बला की खूबसूरत थीं। हर कलाकार उनके साथ काम करने को बेकरार रहता था। अपने समय के हर हीरो के साथ मीना ने फिल्में की थीं। मीना ने ज्यादातर ट्रैजडी फिल्में ही की हैं। फिल्मों की तरह उनकी वास्तविक जिंदगी भी ट्रैजडी से भरी रही। आखिरी सांस तक मीना अपने अकेलपन और दर्द से लड़ती रही हैं।
आइए आज हम आपको मीना कुमारी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं। जो आपने पहले नहीं सुनी होंगी।
आगे की स्लाइड में पढ़िए अनाथ आश्रम में मीना को क्यों छोड़ आए थे उनके पिता?
Latest Bollywood News