सुशांत सिंह राजपूत का इंजीनियर से लेकर सुपरस्टार बनने तक का सफर
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया से अलविदा कहकर चले गए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल 'किस देश में होगा मेरा दिल' से की थी।
आज फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की ख़बर ने पूरे देश को सन्न कर दिया।सबके मन में यही सवाल है कि सुशांत की ज़िंदगी ऐसे मोड़ पर क्यों ख़त्म हो गई, जब उनका करियर शौहरत की बुलंदियों को छू रहा था। सुशांत ने रविवार की सुबह अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बिहार के एक छोटे से इलाके पूर्णिया के रहने वाले और मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने बुलंदी हासिल की और फिर अचानक इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।
सुशांत ने जो चाहा उसे पाने के लिए पूरे जी जान से मेहनत की फिर चाहें देश के नामी कॉलेज से इंजीनियर बनने की ख़्वाहिश हो या सिनेमा के 70 एम एम के पर्दे पर नायक बनने का सपना हो। इंजीनियर बनने से लेकर सुपरस्टार बनने तक के सफ़र में सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत संघर्ष किया।
कौन है वो एक्टर जिसे सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी से ठीक पहले किया था फोन
सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां के बेहद करीब थे लेकिन साल 2002 में अचानक उनकी मां का निधन हो गया। उनकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया और उनके पिता ने परिवार के साथ पटना से दिल्ली शिफ्ट होने का फैसला किया, दिल्ली आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने अशोक विहार के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में दाखिला लिया, स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग यानी डीसीई का एंट्रेस एग्जाम पास किया इतना ही नहीं इस परीक्षा में सुशांत ने सातवी रैंक हासिल की। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी साल सुशांत सिंह राजपूत ने इंजीनियरिंग के करीब 11 एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर किए थे, लेकिन उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ही एडमिशन लेने का फैसला किया।
सुशांत सिंह राजपूत नवंबर में करने वाले थे शादी, तैयारियों में जुटा था परिवार
सुशांत एक ट्रेन्ड डांसर भी थे। उन्होंने श्यामक डावर के इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया और डांस की बारीकियां सीखने लगे। डांसिंग के बाद सुशांत को एक्टिंग के लिए उनकी किस्मत उन्हें मुंबई ले आई। सुशांत ने यहां एकता कपूर के सीरियल किस देस में है मेरा दिल से शुरूआत की। इसके बाद उन्हें पवित्र रिश्ता से फेम मिला। 2011 में पवित्र रिश्ता को अलविदा कहने के बाद सुशांत विदेश में फिल्म मैकिंग का कोर्स करने पहुंच गए। वहां से वापिस आने के बाद सुशांत ने 2013 में निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म काय पो चे के लिए ऑडिशन दिया। इस फिल्म के बाद से सुशांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद सुशांत शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धोनी, राबता, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्मों मे नजर आए।
सुशांत सिंह राजपूत सहित इन 6 सितारों ने भी कम उम्र में ली खुद की जान, यकीन करना भी हो गया था मुश्किल
उम्र के इस पड़ाव में ही सुशांत सिंह राजपूत हमसे विदा हो गए और अपने पीछे छोड़ गए हैं अपने छोटे करियर की बड़ी यादें।
अगर आप अपने आसपास किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जो डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहा है या जिसके मन में सुसाइड के ख्याल आ रहे हैं तो मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट से संपर्क करें। AASRA (आसरा): 91-22-27546669 (24 घंटे) Sneha Foundation (स्नेहा फाउंडेशन): 91-44-24640050 (24 घंटे) Vandrevala Foundation for Mental Health (वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ): 1860-2662-345 and 1800-2333-330 (24 घंटे)