नई दिल्ली: जहां कल पूरे उत्तर भारत की महिलाएं करवा चौथ में भूखे-प्यासे होकर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रख रही है। वहीं चांद निकलने के बाद अपना व्रत खोलती हूं। करवा चौथ का महिलाओं के बीच काफी क्रेज होता है। इस मौके में आप अपने फ्रेंड को सोशल मीडिया में मैसेज, फोटो, स्टेट्स भेजते और देखते है।
आज के समय में पति के लिए व्रत रखा रखना आम बात हो गई है, लेकिन अब पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखते है। इस व्रत की धूम केवल आम लोग ही नहीं बॉलीवुड में भी काफी रहती है। शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु, सुषमा स्वराज तक की करवाचौथ मनाते हुए तस्वीरें वायरल होती रहती है। लेकिन ट्विंकल खन्ना इस मामले में बिल्कुल हट कर है। वह कभी भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखती है। इसकी वजह भी उन्होनें बहुत ही शानदार दी है।
उन्होंने टवीटर में ट्वीट किया कि- आजकल 40 की उम्र तक आते-आते हो सकता है, आप दूसरी शादी करने जा रही हों। सो, व्रत रखने का क्या फायदा है। अब पुरुषों की इतनी लंबी उम्र की जरूरत ही नहीं है...।'
फालोअर्स ने पूछा ये सवाल
ट्विंकल के इस ट्विट से लोगों ने पलटकर जवाब भी दिया है साथ ही पूछा कि क्या होगा-"अगर यह (करवाचौथ का व्रत) काम करता हो, और वह (पति) इसीलिए मर जाए, क्योंकि आपने व्रत नहीं रखा। आशावादी और सकारात्मक सोच का अभाव है।'
ट्विंकल ने दिया ये जवाब
ट्विंकल ने इसका बहुत ही सीधा और आंकड़ो वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह भी एक संभावना है, इसलिए मैंने लंबी उम्र के आंकड़े चेक किए। 100 देश ऐसे हैं, जहां पुरुष किसी के व्रत रखे बिना भी भारतीय पुरुषों से ज्यादा जीते हैं।'
Latest Bollywood News