A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड TVF के CEO अरुनाभ कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ छेड़छाड़ का केस, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

TVF के CEO अरुनाभ कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ छेड़छाड़ का केस, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

द वायरल फीवर (TVF) के सीईओ अरुनाभ कुमार इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल हाल ही में उनके खिलाफ छेड़खानी और यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत उन्हीं के अंधेरी ईस्ट के थाणे में स्थित टीवीएफ में काम कर चुकीं एक महिला ने...

Arunabh Kumar- India TV Hindi Arunabh Kumar

नई दिल्ली: जानी मानी लोकप्रिय वेबसाइट द वायरल फीवर (TVF) के सीईओ अरुनाभ कुमार इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल हाल ही में उनके खिलाफ छेड़खानी और यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत उन्हीं के अंधेरी ईस्ट के थाणे में स्थित टीवीएफ में काम कर चुकीं एक महिला ने दर्ज करवाई है। इस महिला कर्मचारी के अनुसार उन्होंने टीवीएफ में 2 साल तक काम किया और इस दौरान अरुनाभ ने उनका यौन शोषण किया।

पीड़िता ने हाल ही में अपने ब्लॉक में अरुनाभ पर आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में अरुनाभ ने खुद पर लगे इन इल्जामों को झूठा बताने की कोशिश करते हुए कहा था कि वह उनके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे। इसके बाद से अरुनाभ सुर्खियों में छाए हुए हैं।

पीड़िता ने अपने ब्लॉक में लिखा, "मैं बिहार के मुजफ्फरनगर की रहने वाली हूं, अरुनाथ भी उसी शहर के हैं।" उन्होंने बताया कि, 2014 में कंपनी ज्वॉइन के एक महीने से ही अरुनाभ ने उनका शोषण करना शुरु कर दिया था जो 2 साल 2016 तक चलता ही रहा। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि वह अक्सर पार्टी के दौरान उन्हें गोद में उठा लिया करते थे और नशे के बहाने उन पर गिर भी जाते थे।

Latest Bollywood News