TV Ka Dum: 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में अनिल कपूर ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है: जूही चावला
इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव 'टीवी का दम' में 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के स्टार कास्ट अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला और डायरेक्टर शैली चोपड़ा धर ने शिरकत की।
इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव 'टीवी का दम' में 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के स्टार कास्ट अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला और डायरेक्टर शैली चोपड़ा धर ने शिरकत की। अनिल और जूही ने बहुत दिनों बाद किसी फिल्म में साथ काम किया है। जूही ने कहा कि अनिल के साथ मैंने पहले भी काम किया है, लेकिन इस फिल्म में उनका काम शानदार है। यह उनका फाइनेस्ट परफॉर्मेंस है।
छोटे पर्दे के बारे में अनिल कपूर ने कहा कि पूरी दुनिया में टीवी का माध्यम बहुत बड़ा बन गया है। छोटे तबके, गांव, शहरों तक टीवी के माध्यम से ही पहुंचा जा सकता है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि हर जगह टीवी सबसे बड़ा माध्यम है। पूरे दुनिया में कई ऐसे टीवी एक्टर्स हैं, जो फिल्मी एक्टरों से ज्यादा कमाते हैं।
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के बारे में सोनम ने कहा कि यह फिल्म लोगों को पसंद आ रही है क्योंकि हमारी डायरेक्टर और सभी को-स्टार्स ने बहुत अच्छा काम किया है। टीम की वजह से ही इस फिल्म को तारीफ मिल रही है। अच्छी चीज आसानी से नहीं मिलती। मुश्किलों से गुजरना ही पड़ता है।
जूही ने बताया कि वह 1 फरवरी को यह फिल्म देखने थिएटर में गई थीं। उन्होंने कहा- मैं कल फिल्म देखने गई थी, लेकिन इंटरवेल के 5 मिनट पहले ही पहुंची। मेरी फैमिली शुरू से वहां थी। ऑडियंस के साथ फिल्म देखकर मैं नर्वस हो गई। मेरी सास को यह फिल्म बहुत पसंद आई। ऑडियंस के तौर पर उन्हें सोनम के बचपन का किरदार बहुत पसंद आया, जिसकी ज़िंदगी डायरी में ही बीत गई।
टीवी की अहमियत पर राजकुमार राव ने कहा कि टीवी की पहुंच बहुत ज्यादा है। पॉपुलर शो लोग बहुत देखते हैं। मेकर्स जानते हैं कि उन शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए जाने से लोग ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। हमें प्रमोशन की अहमियत पता है।
सोनम और अनिल ने पहली बार साथ काम किया है। इस बारे में अनिल ने कहा कि हम बहुत दिनों से साथ काम करना चाहते थे और यह स्क्रिप्ट हमें बहुत पसंद आई। सेट पर हम बहुत प्रोफेशनल थे। जब सोनम से पूछा गया कि क्या सेट पर अनिल ने उन्हें कभी डांटा तो सोनम ने कहा कि बेटियां ज्यादा पापा को डांटती हैं। उनका रिश्ता ऐसा ही होता है। मेरे डैड एकदम सोफ्ट हैं हमारे साथ। वह हमें कभी ना नहीं बोलते, डांटते नहीं हैं। मैं और रिया ऐसा कुछ करते भी नहीं है जिससे वह डांटे। हमारी परवरिश बहुत फॉर्वड थिकिंग के साथ हुई है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। बहुत से एक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं। मैं इसके लिए शैली का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।
Also Read:
अनिल कपूर ने हिना खान-रूबीना दिलैक के साथ मिलकर गाया 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'
TV Ka Dum: हिना खान ने अपने टीवी के सफर के बारे में खोले ये राज