A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड TV Ka Dum: नकुल मेहता ने बताया अपने बॉलीवुड ड्रीम्स के बारे में, हिना खान को मिलती थी ये सलाह

TV Ka Dum: नकुल मेहता ने बताया अपने बॉलीवुड ड्रीम्स के बारे में, हिना खान को मिलती थी ये सलाह

पॉपुलर टीवी एक्टर्स हिना खान, नकुल मेहता, रूबीना दिलैक, अपरा मेहता और शरद मल्होत्रा ने शनिवार को इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव 'टीवी का दम' में हिस्सा लिया।

Hina Khan, Nakuul Mehta, Apra Mehta, Sharad Malhotra, Eisha Singh in TV Ka Dum- India TV Hindi Hina Khan, Nakuul Mehta, Apra Mehta, Sharad Malhotra, Eisha Singh in TV Ka Dum

पॉपुलर टीवी एक्टर्स हिना खान, नकुल मेहता, रूबीना दिलैक, अपरा मेहता और शरद मल्होत्रा ने शनिवार को इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव 'टीवी का दम' में हिस्सा लिया। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की अहमियत और पावर के बारे में बताया। हिना ने बताया कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दौरान लोग उन्हें कहते थे कि वो टाइपकास्ट हो जाएंगी। अपरा मेहता ने बताया कि इतने सालों में टीवी इंडस्ट्री कैसे बदल गई।

अपनी टीवी जर्नी के बारे में हिना ने कहा- ''मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है किया, उसे छोड़ा और वह शो अभी भी चल रहा है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है। इंडस्ट्री और इसके बाहर के लोगों ने मुझसे कहा था कि कोई भी शो इतने लंबे समय तक नहीं करना चाहिए। उन्होंने मुझे चेतावनी दी थी कि इससे मैं इंडस्ट्री में टाइपकास्ट हो जाऊंगी। इन चीजों ने मुझपर बहुत असर डाला था। क्या होता अगर लोग मुझे अक्षरा के अलावा किसी और रोल में देखना पसंद नहीं करते? हालांकि लोगों ने मुझे कोमोलिका के रूप में भी स्वीकार किया। मुझे खुशी है कि लोग बदलाव भी स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।''

अपना मेहता ने कहा- ''पहले टीवी शो में इतना पैसा नहीं था। मैंने एक महल हो सपनों का किया था, जो बाइलिंगुअल था क्योंकि प्रोड्यूसर्स को विश्वास नहीं था कि ये चलेगा या नहीं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी से टीवी का इतिहास बदला। केबीसी और क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक ही दिन ऑन एयर होने वाला था और आज देखिए हम कहां हैं। उस दौर में हमने रात-दिन काम किया था।''

'इश्कबाज़' के शिवाय यानि नकुल मेहता ने अपनी टीवी जर्नी के बारे में बताया- ''मैं भारतीय टीवी इंडस्ट्री का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जब भी कोई इवेंट होता है, वहां सिर्फ बॉलीवुड सिलेब्रिटीज को बुलाया जाता है। मैं टीवी एक्टर्स को प्लेटफॉर्म देने के लिए इंडिया टीवी का शुक्रगुज़ार हूं। मैं अपरा मेहता के साथ स्टेज शेयर कर के बहुत खुश हूं। मैंने उनके बहुत सीरियल्स देखें हैं। पहले मुझे टीवी की अहमियत नहीं पता थी। मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म फ्लॉप थी और कोई मुझे नहीं जानता था। लोगों ने मुझे तब पहचानना शुरू किया, जब मेरी फिल्म टीवी पर ऑन एयर हुई थी।''

पॉपुलर टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा ने कहा कि जब वह 'सिनेस्टार की खोज' में आए थे, तब उन्हें टीवी के बारे में कुछ भी पता नहीं था। ''मौका देने के लिए मैं शो का शुक्रगुज़ार हूं। हालांकि 12 साल में मैंने सिर्फ 4-5 फिल्में की हैं। लोग कहते हैं कि यह बहुत कम है, लेकिन मैं अपनी जर्नी से बहुत खुश हूं। लोगों को मेरा शो बनूं मैं तेरी दुल्हन बहुत पसंद आया था। मैंने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए टीवी से ब्रेक लिया था। मैं शाहरुख खान बनना चाहता था। हालांकि बॉलीवुड में ट्राई करने के बाद मैं टीवी पर वापस आ गया था। मुझे खुशी है कि लोगों ने मेरा फिर से वेलकम किया।''

'इश्क सुभान अल्लाह' फेम ईशा सिंह ने कहा- ''मैं बहुत अनुभवी लोगों के बीच बैठी हूं। मैं रात भर टीवी का दम के बारे में सोच रही थी। लोग पहले मुझसे कहते थे कि मैं फिल्में कब कर रही हूं। हालांकि मैं टीवी में खुश हूं। बहुत लोग थिएटर जाकर फिल्म नहीं देख सकते, लेकिन टीवी तक सबकी पहुंच है।''

Also Read:

TV Ka Dum: अरिजीत सिंह पिछले 10 साल में बॉलीवुड के बेस्ट सिंगर- हिमेश रेशमिया

TV Ka Dum Conclave: सोनम कपूर ने कहा- बहुत से फिल्म स्टार्स उनसे बेहतर हैं

TV Ka Dum: 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में अनिल कपूर ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है: जूही चावला

Latest Bollywood News