नई दिल्ली: चाहे छोटा परदा हो, बड़ा परदा हो या फिर वास्तविक जिंदगी,लड़कियों की छवि में गजब का परिवर्तन हुआ है। लेकिन बात जब टीवी सीरियल्स की होती है, तो दिमाग में लड़की की एक ही छवि बनती है, लाल सिंदूर से भरी मांग, सिर पर पल्लू रखकर पति और सास-ससुर की सेवा करती बहू, जो अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को चुपचाप सहती हैं ताकि घर स्वर्ग बना रहे। मगर वक्त के साथ छोटा परदा भी बदल रहा है, छोटे पर्दे की नायिकाएं भी अब सास-ससुर और पति की सेवा करने और घर को स्वर्ग बनाने के सपने से आगे निकल आई हैं। आज की लड़कियां मंगलसूत्र पर कुर्बान नहीं होती हैं, प्यार करती हैं मगर अपनी शर्तों पर।
वो आईपीएस अधिकारी बनकर जीप चलाती संध्या राठी भी है, वो अपने प्रेमी को बचाने के लिए आधी रात को बाइक चलाकर जाने वाली नायरा भी है। वो सास को सबक सिखाने वाली मीरा भी है और वो अनिका भी है जो अपने हक के लिए किसी से भी लड़ सकती है। छोटे परदा अब सास-बहू के ड्रामे से ऊपर उठकर कई तरह के प्रयोग कर रहा है, अब सीरियल में लड़कियों की छवि को मजबूत दिखाया जाता है।
आगे की स्लाइड में देखिए छोटे परदे की कुछ ऐसी ही बेटियों की कहानियां...
Latest Bollywood News