नई दिल्ली: छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री अमिता उद्गाता का मंगलवार रात को निधन हो गया। वह पिछले 3, 4 दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उनकी मौत फेफड़ों के काम न करने के कारण हुई। उन्हें कई धारावाहिकों में दमदार किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है। लेकिन उन्हें स्टार प्लस के शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' से दर्शकों के बीच एक खास पहचान हासिल हुई थी। इसके अलावा वह 'महाराणा प्रताप', 'डोली अरमानों की', 'बाबा ऐसो वर ढूंढों' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में भी देखा जा चुका है।
खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि अमिता का अंतिम संस्कर गुरुवार को किया जाएगा। उनके दो बेटे हैं, रूचिन और ऋषभ। फिलहाल उनके बड़े बेटे के विदेश से आने और सभी परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। अमिता के साथ एक धारावाहित में काम कर चुकीं अभिनेत्री आभा परमार की कहना है कि, "हम दोस्त से ज्यादा बहने थीं। मुझे पता कि हालत खराब और आज मैं उनसे मिलने के लिए भी जाने वाली थी। वह एक अच्छी कलाकार थीं।"
गौरतलब है कि छोटे पर्दे के अलावा अमिता को अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' में भी देखा जा चुका है। गौरतलब है कि वह एक लंबे वक्त तक दूरदर्शन के साथ भी जुड़ी रही थीं।
Latest Bollywood News