A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड राहत फतेह अली खान ने गाया एक और रोमांटिक गाना, ‘नमस्ते इंग्लैंड’ से ‘तू मेरी’ रिलीज

राहत फतेह अली खान ने गाया एक और रोमांटिक गाना, ‘नमस्ते इंग्लैंड’ से ‘तू मेरी’ रिलीज

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा द्वारा अभिनीत "नमस्ते इंग्लैंड" 18 अक्टूबर 2018 के दिन देशभर में रिलीज होगी।

Tu Meri Main Tera – Namaste England- India TV Hindi Image Source : YOUTUBE Tu Meri Main Tera – Namaste England

नई दिल्ली: रोमांटिक नंबर "तेरे लिए" के बाद, नमस्ते इंग्लैंड के निर्माता ने एक और दिल छू लेने वाला गाना 'तू मेरी मैं तेरा' रिलीज किया है, जिसमें परम यानी अर्जुन कपूर दिल टूटने की स्थिति से गुज़र रहे है। 'तेरे लिए', 'भरे बाजार', और पंजाबी ट्रैक 'धूम धड़ाका' और हाल ही में रिलीज किया गया पार्टी एंथम 'प्रॉपर पटोला' के साथ दर्शकों का दिल जीतने के बाद, अब निर्माता ने "तू मेरी मैं तेरा" नामक फ़िल्म का अगला गाना सामने आया है।

इस गाने में अर्जुन कपूर अपने प्यार जसमीत उर्फ परिणीति चोपड़ा के लिए लंदन का रुख करते है जो अपने सपनो को पूरा करने के लिए लंदन चली जाती है। इस गाने में अर्जुन द्वारा अपने प्यार तक पहुंचने के लिए किए गए संघर्ष को दिखाया गया है। जावेद अख्तर द्वारा लिखित, 'तू मेरी मैं तेरा' मनन शाह द्वारा रचित है जिसे राहत फतेह अली खान सहित शदाब फरीदी और अल्तामास फरीदी ने आवाज़ दी है और फ़िल्म का यह नया गीत आज रिलीज हो गया है।

अपने प्यार तक पहुंचने के प्रयास में अर्जुन के किरदार की दुनिया पूरी उथल पुथल हो जाती है और जिसे देखकर दर्शकों के जहन में सवाल पैदा हो जाता है कि आखिर "प्यार के लिए इंसान कितना दूर जा सकता है?" दिल टूटने के दर्द को बयां करते हुए "तू मेरी मैं तेरा" के साथ राहत फतेह अली खान एक बार फिर फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे है, जो इससे पहले नमस्ते लंदन के पसंदीदा गीत "मैं जहाँ रहूं" के साथ दर्शकों का दिल जीत चुके है।

विपुल अमृतलाल शाह की 'नमस्ते इंग्लैंड' एक युवा और ताज़ा कहानी है  जिसमे दो व्यक्ति जसमीत और परम की जीवन यात्रा को दर्शाया गया है। फ़िल्म में भारत और यूरोप के खूबसूरत लैंडस्केप में इनकी प्रेम कहानी को ट्रैक किया जाएगा जिसकी शुरुवात पंजाब के लुधियाना से होती है जिसके बाद अमृतसर, ढाका और फिर पेरिस से ले कर ब्रसेल्स और अंत में लंदन का दीदार किया जाएगा।

विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और निर्देशित, फिल्म को ब्लॉकबस्टर मूवी एंटरटेनर्स के साथ मिलकर पेन फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा द्वारा अभिनीत "नमस्ते इंग्लैंड" 18 अक्टूबर 2018 के दिन देशभर में रिलीज होगी।

Also Read:

Tumbbad Review: डर, रहस्य और रोमांच की रोलर कोस्टर राइड है 'तुम्बाड'

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर और दूसरे आरोपियों के लिए लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मांग की

प्रियंका चोपड़ा-फरहान अख्तर ने लंदन में शुरू की 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग, Photos

Latest Bollywood News