A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘बाहुबली 2’ की पहले दिन की कमाई शहीदों को दान करने का पूरा सच क्या है? यहां पढ़िए

‘बाहुबली 2’ की पहले दिन की कमाई शहीदों को दान करने का पूरा सच क्या है? यहां पढ़िए

‘बाहुबली 2’ अभी तक तो अपनी रिकॉर्ड कमाई को लेकर चर्चा में थी लेकिन आजकल सोशल मीडिया के गलियारे में 'बाहुबली 2' से जुड़ी एक और खबर तेजी से फैल रही है।

baahubali 2- India TV Hindi baahubali 2

नई दिल्ली:बाहुबली 2’ अभी तक तो अपनी रिकॉर्ड कमाई को लेकर चर्चा में थी लेकिन आजकल सोशल मीडिया के गलियारे में 'बाहुबली 2' से जुड़ी एक और खबर तेजी से फैल रही है। ‘बाहुबली 2’ को लेकर सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ने फिल्म की पहले दिन की कमाई शहीदों के परिवार को देने का फैसला किया है।

फिल्म ने भारत में पहले दिन 121 करोड़ का कारोबार किया है, वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि फिल्म की टीम ने 115 करोड़ रुपये शहीदों की फैमिली को देने का फैसला किया है।

baahubali 2

सुनने में यह काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन इस खबर की सच्चाई क्या है? क्या वाकई बाहुबली 2 की पहले दिन की कमाई शहीदों के परिवार वालों को दी जाएगी। फेसबुक और ट्विटर पर हर कोई यह मैसेज शेयर कर रहा है, लेकिन हम आपको बता दें, यह खबर पूरी तरह से अफवाह है। न ही अभिनेता प्रभास ने और न ही निर्देशक एस एस राजामौली ने ये रकम शहीदों के परिवारवालों की दी है।

baahubali 2

वैसे हम आपको यह भी बता दें फिल्म की पूरी रकम शहीदों को देना मुनासिब ही नहीं है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी तेलुगू में अर्का मीडिया वर्क्स, हिंदी में धर्मा प्रोडक्शन और मलयालम में ग्लोबल यूनाइटेड मीडिया बतौर फिल्म की शेयरहोल्डर शमिल है। ऐसे में फिल्म की सारी कमाई न ही एक्टर को मिलेगी और न ही फिल्म के निर्देशक राजामौली को। बिना सबकी इजाजत के ये दोनों फिल्म की कमाई दान करने का फैसला कर भी नहीं सकते हैं।

इसके अलावा अगर यह सच होता तो बहुत बड़ी बात होती और काफी हल्ला मचता लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। इस तरह के वायरल मैसेज सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया और फोटोशॉप की उपज है, तो आप भी ऐसे मैसेज शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जान लिया करिए।

Latest Bollywood News