A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'मुंगड़ा' विवाद पर बोले 'टोटल धमाल' के डायरेक्टर इंद्र कुमार- राजेश रोशन और लता मंगेशकर की अनुमति की ज़रूरत नहीं

'मुंगड़ा' विवाद पर बोले 'टोटल धमाल' के डायरेक्टर इंद्र कुमार- राजेश रोशन और लता मंगेशकर की अनुमति की ज़रूरत नहीं

'टोटल धमाल' का गाना 'मुंगड़ा' जब से रिलीज़ हुआ है, उसे तब से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। गाने में सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन हैं।

Total Dhamaal director Indra Kumar on Mungda controversy- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Total Dhamaal director Indra Kumar on Mungda controversy

'टोटल धमाल' का गाना 'मुंगड़ा' जब से रिलीज़ हुआ है, उसे तब से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। गाने में सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन हैं। ऑरिजनल गाना फिल्म 'इंकार' का है, जिसमें हेलन ने डांस किया था। गाने को राजेश रोशन ने कंपोज किया था और लता मंगेशकर और आशा भोसले की बहन ऊषा मंगेशकर ने गाया था।

गाने के नए वर्जन से लता और ऊषा नाराज़ हैं। ऊषा ने कहा- ''हमारे गाने बहुत सोच-विचारकर बनते थे'' और लता ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा- ''कोई हमारे गाने यूज करने से पहले हमारी अनुमति नहीं लेता। क्या यह सही है?'' राजेश रोशन ने फिल्ममेकर की आलोचना करते हुए कहा कि उनमें नया गाना बनाने का आत्मविश्वास नहीं है। 'टोटल धमाल' के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने इसका जवाब देते हुए मिड डे से कहा- ''म्यूजिक में नएपन और टैलेंट की कमी की बात कहना सही नहीं है।''

लता मंगेशकर के आरोपों पर उन्होंने कहा- ''हमें उनकी अनुमति लेने की ज़रूरत नहीं है। जब 'नींद चुराई मैंने' (गोलमान अगेन के लिए, ऑरिजनल गाना इंद्र कुमार की फिल्म इश्क का है) फिर से बनाई गई थी तो कोई मेरी अनुमति के लिए नहीं आया था। सारे अधिकार म्यूजिक लेबल के पास होते हैं और उनके पास (लेबल के मालिकों) इन गानों के साथ कुछ भी करने का अधिकार होता है।''

इंद्र कुमार ने आगे कहा कि वो नए जेनरेशन के सामने पुराने गाने पेश कर रहे हैं। ''ट्रेंड फॉलो करने में कोई नुकसान नहीं है। यह जेनरेशन पुराने खूबसूरत गानों से वंचित रही है। उन्हें पुराने गानों से रूबरू कराने का काम हमारा है। मेरे बच्चों ने ऑरिजनल गाना आज तक नहीं सुना था, लेकिन जब मैंने उन्हें नया वर्ज़न सुनाया तो उन्हें यह बहुत पसंद आया।''

'टोटल धमाल' में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफरी, ईशा गुप्ता हैं। फिल्म 22 फरवरी को रिलीज़ होगी।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

सोनम कपूर और आनंद आहूजा पहुंचे दिल्ली के गुरुद्वारे, शेयर की तस्वीरें

आलिया भट्ट ने दीपिका पादुकोण को कहा 'दीदी', बताया उन्हें अपना फेवरेट, देखें Video

विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक हुई 200 करोड़ के क्लब में शामिल, 'दंगल', 'पीके' को छोड़ा पीछे

Latest Bollywood News