मशहूर एक्टर और डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया ने अपनी भतीजी की मदद के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने ट्विटर के जरिए फैंस को जानकारी दी कि नशे में धुत चार लड़कों ने ट्रेन में उनकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ की। जब मदद के लिए उन्होंने हेल्प लाइन नंबर मिलाए तो कोई भी कॉल नहीं लगा।
तिग्मांशु धुलिया ने ट्वीट कर बताया कि उनकी भतीजी 26 जनवरी को उद्यान एक्सप्रेस से बेंगलुरू जा रही थी। इसी दौरान चार लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। वो चारों नशे में धुत थे। उन्होंने लिखा, 'हेल्पलाइन नंबर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। वो डरी हुई है। क्या कोई मदद कर सकता है?'
नए लुक के साथ अक्षय कुमार ने 'बच्चन पांडे' की नई रिलीज डेट का किया ऐलान, आमिर खान की वजह से लिया फैसला
हालांकि, कुछ देर बाद तिग्मांशु धुलिया ने एक और ट्वीट किया और पुलिस के साथ-साथ लोगों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'हेल्पलाइन नंबर्स किसी काम के नहीं थे, लेकिन जुगाड़ किया और पुलिस वहां मदद के लिए आई। मेरी भतीजी अब सुरक्षित है। आप सभी का धन्यवाद।'
वहीं, भारतीय रेलवे ने तिग्मांशु धुलिया से वो हेल्पलाइन नंबर भी मांगे, जो मिल नहीं रहे थे। रेलवे ने लिखा, 'सर, अगर आप उन हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी शेयर करेंगे, जो काम नहीं कर रहे थे तो हम आभारी रहेंगे।'
बता दें कि तिग्मांशु धुलिया ने 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर', 'पान सिंह तोमर' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में काम किया है।
Latest Bollywood News