नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की धुआंधार कमाई चौथे दिन भी जारी है। फिल्म पहले ही दिन से नए कीर्तिमान हासिल कर रही है। फिल्म लगातार पिछली सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। फिल्म ने पहले ही दिन में 114 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सभी फिल्मों को पछाड़ दिया था। अब चौथे दिन भी फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अपने केवल चार दिनों में ही 151.47 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए कहा, "क्रिसमस के मौके पर चौथे दिन फिल्म ने पार किया 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा। शुक्रवार: 34.10 करोड़, शनिवार: 35.30 करोड़, रविवार: 45.53 करोड़, सोमवार: 36.54 करोड़, कुल: 151.47 करोड़ रुपए।" बता दें कि इस आंकडे को हिन्दी फिल्मों की सोमवार की कमाई का सबसे महंगा आंकडा माना जा रहा है। इसी के साथ यह सलमान की 12वीं फिल्म है जो 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने में कामयाब रही है। अब इस कलेक्शन को देखकर यह तो साफ ही कहा जा सकता है कि सलमान ने केवल 4 दिनों में अपनी फिल्म की लागत वसूल कर ली हैं।
बता दें कि यह फिल्म 150 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है। इस फिल्म को भारत में 4,600 और विदेशों में 1,100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। गौरतलब है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में 'टाइगर जिंदा है' सलमान के साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म में इनकी जोड़ी पूरे 5 साल के बार फिर से पर्दे पर दिखाई दी है।
Latest Bollywood News