A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड टाइगर श्रॉफ ने War के लिए शूट किया सबसे लंबा एक्शन सीन, 2.30 मिनट तक नहीं लिया Cut

टाइगर श्रॉफ ने War के लिए शूट किया सबसे लंबा एक्शन सीन, 2.30 मिनट तक नहीं लिया Cut

इस खास दृश्य को एक्शन कोरियोग्राफर सी यॉन्ग ओह ने टाइगर के लिए डिजाइन किया था।

Tiger Shroff- India TV Hindi Tiger Shroff

मुंबई: फिल्म 'वॉर' (War) के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने खुलासा किया है कि अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने फिल्म में हाथापाई की सबसे लंबे सिंगल-शॉट एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की है। बता दें कि इस मूवी में ऋतिक रोशन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

आनंद ने कहा, "यह एक 2.30 मिनट लंबा, गंभीर हाथापाई का सीक्वेंस है, जिसे टाइगर ने एक शॉट में शूट किया है। पूरे एक्शन सीक्वेंस को एक शॉट में बिना किसी कट के शूट किया गया।"

इस खास दृश्य को एक्शन कोरियोग्राफर सी यॉन्ग ओह ने टाइगर के लिए डिजाइन किया था।

आनंद ने आगे कहा, "दृश्य में जब टाइगर सेना के लोगों को अपने हाथों से धाराशायी करते नजर आएंगे, तब उन्हें एक अलग ही क्रोध में देखा जाएगा।"

आनंद ने कहा कि अगर हाथापाई से जुड़े एक्शन की बात आती है तो देश में टाइगर से बेहतर कोई एक्शन अभिनेता नहीं हैं।

Also Read:

कंगना रनौत ने कहा- आलोचना मुझे कड़वा नहीं बनाती, बल्कि...

हिंदी फिल्मों में जल्द वापसी करेंगी जेनेलिया डिसूजा, इस दिलचस्प बात का किया खुलासा

Latest Bollywood News

Related Video