नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बागी' को लेकर तो चर्चा में बने ही हुए हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है कि जिसकी वजह से सुर्खियों में छा गए हैं। उन्होंने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिस पर बवाल खड़ा हो गया है। बागी के प्रमोशन के दौरान हाल में जब टाइगर से पूछा गया कि वह किस तरह की लड़की अपनी लाइफ पार्टनर के रूप में चाहते हैं? तो इस पर टाइगर ने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसी लड़की से शादी करनी है, जो गांव की हो, उनके घर लौटने पर खाना बनाए और घर में झाड़ू पोछा लगाए। मुझे हाउसवाइफ जैसी लड़कियां पसंद हैं।"
इसे भी पढ़े:- टाइगर श्रॉफ के पहले प्यार का नाम जान हैरान हो जाएंगे आप
उनके बयान के बाद पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोग इस जवाब के बाद उन्हें बुरा भला कहने लगे। आखिरकार टाइगर को इस मामले को शांत करने के लिए खुद ट्विट कर इसके लिए माफी मांगनी पड़ी।
उन्होंने ट्विट कर कहा, "मैं महिलाओं के सशक्तिकरण और समानता का समर्थक हूं। मैं हमेशा कहता हूं कि वह मर्दों के बराबर या उनसे ज्यादा मजबूत हैं।" इसके अलावा उन्होंने एक ट्विट कर कहा, "मैं अपनी मां और बहन का सम्मान करता हूं, मैं ऐसा बयान नहीं दूंगा।"
टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म 'बागी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।
Latest Bollywood News