A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Student of the year 2: अनन्या और टाइगर ने चुराया दिल, फिल्म को मिले ऐसे Reactions

Student of the year 2: अनन्या और टाइगर ने चुराया दिल, फिल्म को मिले ऐसे Reactions

टाइगर, तारा और अनन्या की फिल्म Student of the year 2 को मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन।

Student of the year 2- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Student of the year 2

टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff), अनन्या पांडे(Ananya panday) और तारा सुतारिया(Tara Sutaria) की फिल्म Student of the year 2 आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म से तारा और अनन्या दोनों ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। यह 2012 में आई फिल्म 'Student of the year' का सीक्वल है। फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। सभी को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। फिल्म का पहला शो खत्म हो गया है और लोगों के रिएक्शन(Reaction) आना शुरू हो गए हैं। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आ रही है और कुछ लोगों को फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई है। मगर फिल्म में अनन्या की एक्टिंग और टाइगर के एक्शन की तारीफ हो रही है।

एक यूजर ने लिखा- स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पहला शो देखकर खुशी हुई। यह बहुत अच्छी फिल्म है। इसे मिस ना करें। अनन्या पांडे बेस्ट हैं।

वहीं एक यूजर ने लिखा- यह फिल्म टाइम वेस्ट है। फिल्म खराब एक्टर से भरी हुई है।

यूजर ने लिखा- टाइगर श्रॉफ आपने फिल्म जीत ली। दिन किसी और का है पर साल तेरा है। आप पूरी फिल्म जीत ले गए। तारा सुतारिया और अनन्या पांडे आत्मविश्वासी नजर आईं।

एक यूजर ने लिखा- 'प्लस पॉइन्ट- कूल सिनेमेटोग्राफी, कुछ पंचलाइनर्स।

नेगेटिव पॉइन्ट- स्टोरीलाइन, एक्जीक्यूशन, टाइगर श्रॉफ, कॉमेडी।

फाइनल वर्डिक्ट- अपनी रिस्क पर देखें फिल्म।

एक यूजर ने लिखा- इंटरवेल के बाद 80प्रतिशत ऑडियंस थिएटर से बाहर चली गई। वह फिल्म को झेल नहीं पाए।

फिल्म का ट्रेलर:

Also Read:

अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का 'मुखड़ा वेख के' हुआ रिलीज

Sucker गाने के बाद जोनस ब्रदर्स की डॉक्यूमेंट्री Chasing Happiness में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, देखिए ट्रेलर

Latest Bollywood News