बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह डबल फ्लाइंग किक मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उनके ट्रेनर इसे अंजाम देने में विफल दिखाई दे रहे हैं। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जहां वह वर्कआउट के मूड में नजर आ रहे हैं। क्लिप में बॉलीवुड स्टार बॉक्सिंग बैग पर डबल फ्लाइंग किक करते हुए दिख रहे हैं। वहीं जब उनका ट्रेनर इसी प्रकार की कोशिश करता है, तो वह जमीन पर गिर जाता है।
अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, इसके लिए प्रतीक्षा करें.. जब आपका ट्रेनर आपके ट्रेनर की तरह नहीं दिखता है।
टाइगर के पास फिलहाल गणपत फिल्म का प्रोजेक्ट है, जिसमें उनके साथ कृति सैनन नजर आने वाली हैं।
हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपनी अगनी फिल्म हीरोपंती की दूसरी का कड़ी का पहला शेड्यूल पूरा किया है। इसे गोपनीय रखा गया था और बेहद शांति से अहमद खान ने मुंबई में टाइगर की शूटिंग के लगभग दो सप्ताह पूरे कर लिए है। एक सूत्र ने साझा किया, सबकुछ बहुत आसानी से हो गया। 'हीरोपंती 2' ने सकारात्मक नोट पर शुरूआत की है। सेट पर टाइगर पूरे जोश में थे।
'हीरोपंती' फ्रेंचाइजी साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। सेट से टाइगर श्रॉफ ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बहुत हैंडसम लग रहे हैं।
'हीरोपंती', जो मई 2014 में रिलीज हुई थी और एक ब्लॉकबस्टर थी, जिसमें टाइगर के साथ कृति सेनन नजर आई थीं, जबकि 'हीरोपंती 2' में तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। 'हीरोपंती 2' के म्यूजिक स्कोर का पदभार एक आर रहमान को सौंपा गया है।
यहां पढ़ें
Latest Bollywood News