A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड टाइगर श्रॉफ ने 'वैलेंटाइन डे' पर अपने पहले प्यार का किया खुलासा, वायरल हो रहा पोस्ट

टाइगर श्रॉफ ने 'वैलेंटाइन डे' पर अपने पहले प्यार का किया खुलासा, वायरल हो रहा पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने रविवार को 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर अपने पहले प्यार के बारे में खुलासा किया।

Tiger Shroff- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/TIGERJACKIESHROFF Tiger Shroff

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने रविवार को 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर अपने पहले प्यार के बारे में खुलासा किया। अभिनेता ने खुलासा किया कि उनका पहला प्यार 'एक्शन करना' है। इंस्टाग्राम पर, टाइगर ने रविवार को अपने स्टंट का अभ्यास करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।

Valentine's Day: वरुण ने नताशा के साथ शेयर की थ्रोबैक फोटो, रोहनप्रीत ने नेहा के नाम का कराया टैटू

टाइगर ने कैप्शन के रूप में लिखा, "फिल्मी दुनिया में एक्शन कलाकारों के साथ तालमेल रखना, सेट पर एक्शन फिल्म करने को मिस कर रहा हूं।" टाइगर अपनी फिल्मों में उच्च ऑक्टेन एक्शन स्टंट और नृत्य कौशल का प्रदर्शन करने के लिए लोकप्रिय हैं।

Image Source : Instagram/tigerjackieshroffTiger Shroff  

इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की थी जो उनके फैंस को खूब पसंद आई थी। इस शर्टलेस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया है। बल्कि इसके बजाय उन्होंने अपनी हल्क जैसी बॉडी पर लोगों को बातें करने का मौका देना ज्यादा पसंद किया।

Valentine's Day: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से कहा- 'मेरा वैलेंटाइन.. हर दिन और हमेशा'

वर्कफ्रंट की बात करें, तो टाइगर अगली बार कृति सैनन संग फिल्म 'गणपत' में दिखाई देंगे। फिल्म एक महामारी संबंधी डायस्टोपियन युग में सेट की गई है। फिल्म को एक फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म के रूप में योजनाबद्ध किया गया है।

अभिनेता अपनी 2014 की पहली फिल्म 'हीरोपंती' की दूसरी किस्त में भी दिखाई देंगे। दूसरी किस्त का निर्देशन अहमद खान करेंगे।

(इनपुट /आईएएनएस)

Latest Bollywood News