...तो इसलिए खुद को मजदूर मानते हैं टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ ने काफी वक्त में अपने बेहतरीन अभिनय और शानदार एक्शन से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगमी फिल्म ‘बागी’ को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। टाइगर ने काफी वक्त में अपने बेहतरीन अभिनय और शानदार एक्शन से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है। हाल ही में टाइगर ने खुद को एक मजदूर बताया है। अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने कहा है कि वह एक मजदूर हैं और फिल्म उद्योग में टिके रहने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
इसे भी पढ़े:- श्रद्धा कपूर ने क्यों कही प्रियंका चोपड़ा के बारे में ये बात
टाइगर ने यहां अपनी आगामी फिल्म 'बागी' के गीत 'गेट रेडी टू फाइट' के लांच पर कहा, "मैं मजदूर हूं। मुझे सभी चीजों के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यहां मेरे सीनियर्स में इतने सारे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। मैं उन सभी से प्रेरणा लेता हूं।"
उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि मुझे यदि अपनी पहचान बनानी है तो मुझे बने रहना है और इसके लिए थोड़ा अलग दिखने की कोशिश करनी है, ताकि लोग मेरी कठिन मेहनत पर गौर करें।"
गीत के बारे में टाइगर ने कहा, "यह गीत निश्चित रूप से मेरे जीवन भर के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम करेगा। मैं इसे देश के युवाओं को समर्पित करना चाहूंगा, जो फिट रहना चाहते हैं और किसी तरह खुद को व्यक्त करना चाहते हैं।" इस गीत में टाइगर मार्शल आर्ट की फॉर्म कलरीपायट्ट और कुछ गहन प्रशिक्षण दृश्य करते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर ने कहा कि फिल्म का यह किरदार 'शारीरिक चुस्ती की मांग करता' है। फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'बागी' 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।