A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'बागी' बनी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म

'बागी' बनी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 'बागी' को फिल्म समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया के बाद भी इसने बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई की है।

baaghi- India TV Hindi baaghi

नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 'बागी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसे फिल्म समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा। फिल्म पहले ही बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए इस साल की अब तक की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले ही 11.87 कोरड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषक्ष तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए ट्विट किया।

इसे भी पढ़े:- 'बॉगी' फिल्म रिव्यू: एक्‍शन और मनोरंजन का धमाल

इससे पहले फिल्म रिलीज हुई फिल्म शाहरुख खान की फिल्म फैन ने पहले दिन 19.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरी तरफ अक्षय की इसी साल में रिलीज हुई फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने 12.35 करोड़ी रुपए कमाए। इसी के साथ फिल्म बागी 11.87 की कमाई कर इस साल में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनती है।

baaghi

फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह लव ट्रायएंगल है। जो टाइगर के इर्द गिर्द घूमती रहती है। शब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दर्शकों को श्रद्धा और टाइगर के रूप में एक नई जोड़ी देखने को मिली है। जिसे सभी काफी पसंद भी कर रहे हैं। टाइगर की यह दूसरी फिल्म है इससे पहले वह 2014 में रिलीज हुई फिल्म हिरोपंती में नजर आए थे। हालांकि उन्होंने अपनी पहली फिल्म की तुलना में इस फिल्म में ज्यादा एक्शन सीन किए हैं। श्रद्धा भी फिल्म में काफी एक्शन करती हुई नजर आई हैं।

baaghi

फिल्म में खलनायक का किरदार निभाने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने मानें अभिनेता सुधीर बाबू ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। उन्होंने अपनी पहली हिन्दी फिल्म में ही शानदार अभिनय कर दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है।

अगली स्लाइड में देखिए फिल्म का शानदार ट्रेलर:-

Latest Bollywood News