नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को बंपर ओपनिंग मिली। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 52.25 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की। इसके साथ ही यह फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। यह पहली ऐसी फिल्म है जिसने पहले ही दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि फिल्म को निगेटिव माउथ पब्लिसिटी और खराब क्रिटिक रिव्यू मिलने का फिल्म की कमाई पर गहरा असर पड़ा है। फिल्म ने पहले दिन भले ही 50 करोड़ कमा लिए हों, दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई लगभग आधी हो गई और फिल्म ने दूसरे दिन महज 28 करोड़ का बिजनेस किया। कहा जा रहा था कि फिल्म की कमाई शनिवार और रविवार को बढ़ सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म की कमाई शनिवार को भी घट गई। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने रिलीज के तीसरे दिन 22.75 करोड़ का बिजनेस किया है। तीन दिन में फिल्म की कमाई 100.75 करोड़ हो गई है। रविवार को भी फिल्म की कमाई मध्यम रहने की उम्मीद है।
आमिर खान की फिल्म का हाल सलमान खान की फिल्म रेस 3 जैसा हो गया है। जिसने ओपनिंग तो अच्छी की लेकिन वीकेंड तक ही फिल्म की कमाई गिर गई। इस फिल्म के साथ पहली बार आमिर और अमिताभ ने साथ काम किया था, लेकिन खराब कहानी और खराब निर्देशन की वजह से यह फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई। दर्शकों का कहना है कि उन्हें वीएफएक्स और एनिमेशन पर करोड़ों खर्च करने की बजाय फिल्म की कहानी पर मेहनत करने की जरूरत थी। फिल्म के वीएफएक्स भी अच्छी क्वालिटी का नहीं है।
इस फिल्म में कटरीना कैफ तवायफ के छोटे से रोल में हैं, वहीं फातिमा सना शेख एक राजकुमारी के रोल में हैं। आमिर खान का किरदार ठग फिरंगी का है वहीं अमिताभ बच्चन आजाद के कैरेक्टर में हैं।
Latest Bollywood News