A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड माधुरी दीक्षित के गाए गाने 'कैंडल' की शाहरुख खान समेत इन सितारों ने की तारीफ

माधुरी दीक्षित के गाए गाने 'कैंडल' की शाहरुख खान समेत इन सितारों ने की तारीफ

शाहरुख खान ने माधुरी दीक्षित की तारीफ में लिखा है- वे बेहद खुबसूरत हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा है।

माधुरी दीक्षित, कैंडल- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@MADHURIDIXITNENE माधुरी दीक्षित का गाना' कैंडल'

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने हाल ही में अपने द्वारा गाए एक गीत को जारी किया, जिसका शीर्षक 'कैंडल' है। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटीज माधुरी का यह गाना सुनकर उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं। ट्विटर पर माधुरी की सराहना करते हुए शाहरुख लिखते हैं, "मेरे पूरे करियर में मेरे दोस्त व सहकर्मी सभी बेहद प्रतिभाशाली रहे हैं, लेकिन माधुरी इकलौती ऐसी इंसान है, जिनकी मैं बेहद इज्जत करता हूं और जिनसे मैंने अभिनय से संबंधित काफी कुछ सीखा भी है। क्या गजब की आवाज है और वह खुद कितनी खुबसूरत हैं।"

शाहरुख को इसके जवाब में माधुरी ने लिखा, "आपके इन बेहतरीन शब्दों के लिए आपका बेहद शुक्रिया मेरे दोस्त। यह वाकई में मेरे लिए काफी मायने रखती है। मुझे खुशी है कि आपको गाना पसंद आया।"

अनिल कपूर इस गीत के बारे में लिखते हैं, "एक बेहतरीन संदेश व गाना! कैंडल निश्चित तौर पर आपके दिल के तारों को छुएगी! मुझे यह गाना वाकई में बेहद पसंद आया है।"

आलिया लिखती हैं, "यह खूबसूरत गाना बेहद पसंद आया। अगर आपने अभी तक इसे नहीं सुना है, तो सुन लें।"

ऋतिक रोशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या आपने इसे सुना है? आपकी आवाज कितनी बेहतरीन है मैम।"

माधुरी दीक्षित का गाना 'कैंडल' हुआ रिलीज, सिंगर के तौर पर किया डेब्यू

Latest Bollywood News