नई दिल्ली: जब से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बन रही बायोपिक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का पोस्टर जारी हुआ है, फिल्म की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाएंगे। अनुपम खेर ने फिल्म का पहला लुक जारी किया और कुछ ही देर में पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अनुपम खेर बीजेपी समर्थक हैं इसलिए फिल्म में उन्हें मनमोहन सिंह के किरदार में देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं।
संगीतकार सुलेमान मर्चेंट ने अब एक ट्वीट करके कन्फर्म किया है कि वो इस फिल्म का संगीत दे रहे हैं। सुलेमान ने ट्वीट करते हुए बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर वो बहुत उत्साहित हैं। अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पहला लुक जारी करते हुए सुलेमान ने लिखा है, ‘’द एक्सीडेंटल पीएम का पहला लुक पोस्टर। इस फिल्म के लिए संगीत देने पर काफी गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं।
सुलेमान ने अल्लाह राखा खान ओर जाकिर हुसैन जैसे बड़े तबलावादकों से तबले की ट्रेनिंग ली है। सलीम मर्चेंट और सुलेमान मर्चेंट दोनों भाई हैं, और दोनों ही भाईयों को साथ में घूमने फिरना काफी पसंद है। सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो के लिए संगीत दिया है।
मनमोहन सिंह बनने के लिए उत्साहित हैं अनुपम खेर
यह फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ नाम की किताब पर बन रही है। यह किताब मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने लिखी है। फिल्म की पटकथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता हंसल मेहता लिख रहे हैं।
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का पहला लुक हुआ जारी
नवोदित निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।
Latest Bollywood News