The Accidental Prime Minister Box Office Collection Day 1: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' 11 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म में अनुपम खेर, मनमोहन सिंह के और अक्षय खन्ना, संजय बारू के रोल में हैं। कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, जबलपुर में इस फिल्म की रिलीज को लेकर हंगामा हुआ था और स्क्रीनिंग भी रोक दी गई थी। इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा और फिल्म ने पहले दिन 4.05 करोड़ रूपये का बिजनेस किया। फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी।
फिल्म में 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई घटनाओं को दिखाया गया है।
इस फिल्म के साथ विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' भी रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ रूपये की कमाई की है। फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। यह 2016 में भारतीय आर्मी द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित है।
फिल्म में विक्की के अलावा यामी गौतम, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हाड़ी भी अहम रोल में हैं। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और कइयों ने फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और विक्की की एक्टिंग की तारीफ की है।
Also Read:
URI: The Surgical Strike Movie Review (2019): 'उरी' जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए
Uri: The Surgical Strike Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की फिल्म की शानदार ओपनिंग, कमाए इतने करोड़
Bigg Boss Reunion: शिल्पा शिंदे, अनूप जलोटा, जसलीन और श्रीसंत साथ में पार्टी करते आए नजर
Latest Bollywood News