Thackeray Box Office Collection Day 1: शिवसेना के संस्थापक और दिवंगत नेता बाल ठाकरे की ज़िंदगी पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' 25 जनवरी को रिलीज़ हुई। फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ रूपये की कमाई की है। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कमाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म ने महाराष्ट्र में अच्छा कलेक्शन किया है।
उन्होंने बताया कि फिल्म के मराठी वर्ज़न ने अच्छी कमाई की है। गणतंत्र दिवस पर फिल्म की और अच्छी कमाई की संभावना है।
ठाकरे के साथ कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' भी रिलीज़ हुई है। मणिकर्णिका ने पहले दिन 8.75 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है।
'ठाकरे' को अभिजीत पनसे ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी संजय राउत ने लिखी है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अमृता राव, लक्ष्मण सिंह राजपूत, राधा सागर हैं।
Thackeray Movie Review:
आजकल बॉलीवुड में बायोपिक का सीजन चल रहा है। सभी फिल्ममेकर्स बायोपिक बनाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बाल साहेब ठाकरे की बायोपिक ठाकरे(Thackeray) भी आज रिलीज हो गई है। बाल केशव ठाकरे शिव सेना के संस्थापक थे, फिल्म में उनका रोल नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) निभाते नजर आ रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म में अमृता राव(Amrita Rao) भी अहम भूमिका में वह बाल ठाकरे की पत्नी का रोल निभा रही हैं। फिल्म में बाल ठाकरे के जीवन की बारीकियां दिखाई गई हैं। फिल्म में एक्शन, राजनीति सभी कुछ दिखाया गया है। कैसे एक कार्टूनिस्ट धीरे-धीरे राजनीति में आता है और लोगों के मन में अपनी जगह बनाता है। यह फिल्म 'ठाकरे' में दिखाया गया है। पूरी कहानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कंधों पर चलती है। सिर्फ ये ही नहीं आपको बता दें फिल्म का दूसरा भाग भी आएगा। फिल्म को अभिजीत पंसे ने डायरेक्ट किया है। यहां पढ़ें पूरा रिव्यू
Also Read:
Manikarnika Box Office collection Day 1: कंगना रनौत की फिल्म ने पहले दिन की 8.75 करोड़ की कमाई
साक्षी भट्ट के रिसेप्शन से आलिया भट्ट, शाहरुख खान और रणवीर सिंह की तस्वीरें हो रही हैं वायरल
Republic Day 2019: विक्की कौशल, अजय देवगन सहित बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Latest Bollywood News