A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'TED टॉक्स इंडिया: नई सोच' का नया प्रोमो जारी, शाहरुख ने बच्चों से कही यह बात

'TED टॉक्स इंडिया: नई सोच' का नया प्रोमो जारी, शाहरुख ने बच्चों से कही यह बात

शो के इस नए प्रोमो में 'किंग खान' बच्चों को यह नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं कि यदि उनके माता-पिता उन्हें डांटे तो उनका जवाब क्या होना चाहिए...

Shah Rukh Khan TED Talks India Nayi Soch- India TV Hindi Shah Rukh Khan TED Talks India Nayi Soch

मुंबई: बॉलीवुड  के 'किंग खान' शाहरुख खान छोटे पर्दे पर एक नए शो से वापसी करने जा रहे हैं। शाहरुख के इस नए शो का नाम 'TED Talks India: Nayi Soch' होगा। यह पहला मौका है जब TED ने किसी नेटवर्क के साथ मिलकर टीवी सीरीज लॉन्च करने का फैसला किया है। इस शो का प्रोमो टीवी पर रिलीज किया गया है। इस शो में प्रेरक बातें की जाएंगी और अपने क्षेत्र में विशेष स्थान रखने वाले मेहमानों को दिखाया जाएगा। ‘नई सोच’ नाम के इस शो के टेलीविजन प्रीमियर से ठीक एक दिन पहले इसका एक और प्रोमो रिलीज किया गया है। इस शो में शाहरुख खान बच्चों को एक खास नसीहत देते नजर आ रहे हैं।

शो के इस नए प्रोमो में 'किंग खान' बच्चों को यह नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं कि यदि उनके माता-पिता उन्हें डांटे तो उनका जवाब क्या होना चाहिए। 29 सेकंड के इस प्रोमो में शाहरुख कह रहे हैं, ‘बच्चों अगर तुम्हारे पापा तुम्हें डांट लगाएं कि क्या दिन भर कम्प्यूटर में घुसे रहते हो? गेम्स, चैटिंग और आलतू-फालतू वीडियो, तो चुपके से उन्हें कहना, पापा हम TED Talks भी देखते हैं। फिर पता है वह क्या कहेंगे? आखिर बच्चे किसके हैं।’

शाहरुख का यह शो पूरी तरह से लोगों के अंदर नए और बेहतर विचारों के संचार पर अपना फोकस करता हुआ प्रतीत होता है। शो के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा, 'मेरा मानना है कि 'TED Talks India: Nayi Soch' भारत भर के कई नए विचारों को प्रेरित करेगा। यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिससे मैं तुरंत जुड़ गया, क्योंकि मेरा मानना है कि मीडिया एकमात्र ऐसा शक्तिशाली माध्यम है जो परिवर्तन को प्रेरित कर सकता है।'

Latest Bollywood News