Teacher’s Day 2019: इस शिक्षक दिवस जरूर देखें गुरु और शिष्य के अनोखे रिश्तों पर बनी ये फिल्में
हर बच्चे का अपने टीचर के साथ एक अनोखा रिश्ता होता है। कहते हैं कि माता-पिता के बाद आपका टीचर ही वह शख्स होता है जो आपकी सफलता को देख खुद भी आपके साथ सातवें आसमान में उड़ने लगता है। हर साल 5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे मनाया जाता है।
नई दिल्ली: हर बच्चे का अपने टीचर के साथ एक अनोखा रिश्ता होता है। कहते हैं कि माता-पिता के बाद आपका टीचर ही वह शख्स होता है जो आपकी सफलता को देख खुद भी आपके साथ सातवें आसमान में उड़ने लगता है। आपके अध्यापक ही आपको जिंदगी जीने का सलीका सिखाता हैं और आने वाली परेशानियों का सामना करने के लिए करने के लिए तैयार करते हैं। टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता ऐसा है जो सालों से चलता आ रहा है, जहां एक ओर गुरु अपने शिष्य को हर घड़ी में डटकर खड़े रहना सिखाता है, तो वहीं शिष्य भी अपना अंगूठा काटकर देने से भी पीछे नहीं हटता है। हमारे बॉलीवुड में भी इस खूबसूरत रिश्ते को फिल्मों के जरिए बखूबी दर्शकों के सामने पेश किया गया है। हर साल 5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे मनाया जाता है। अब इसी मौके पर हम आपके सामने कुछ बॉलीवुड की गुरु शिष्य की जोड़ी पर बनी फिल्में पेश करने जा रहे हैं।
सुपर 30:-
ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' टीचर और स्टूडेंट्स के रिश्ते पर बनी बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने एक ऐसे शिक्षक की भूमिका निभाई है जो उन गरीब बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं जो बच्चे आर्थिक कमी की वजह से कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं लेकिन पढ़ने में अच्छे हैं। यह कहानी बिहार के टीचर आनंद कुमार पर बेस्ड है, जो हर साल 30 बच्चों को मुफ्त कोचिंग देते हैं।
हिचकी:-
रानी मुखर्जी के अभिनय से सजी यह फिल्म एक ऐसी टीचर के बारे में है जो अपनी ही गंभीर परेशानी से जूझते हुए अपने स्डूटेंस को उस मुकाम पर ले आती हैं जहां दुनिया उन्हें सलाम करती है। फिल्म में बेहद खूबसूरती के साथ गुरु शिष्य के रिश्ते को दिखाने की कोशिश की गई है।
आरक्षण:-
गुरु और शिष्य के रिश्ते पर बनी इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन को प्रिंसिपल की भूमिका में देखा गया था। जो बाद में एक समाज सेवक भी बन जाते हैं। इस फिल्म में बिग बी सिस्टम से लड़ते हुए दिखे।
तारे जमीन पर:-
वर्ष 2007 में आई इस फिल्म में आमिर खान और दर्शील सफारी मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में दर्शील एक ऐसे बच्चे की भूमिका में दिखे थे जिसे पढ़ने लिखने में बहुत परेशानी थी। इसके बाद उसके माता-पिता उसे बॉर्डिंग स्कूल भेज देते हैं। यहां उसकी मुलाकात एस ऐसे टीचर होती है जो बिना कुछ बोले उसकी सबसे बड़ी परेशानी को समझ गया। फिल्म में आमिर एक ऐसे अध्यापक के किरदार में थे जिसकी जरूरत हर बच्चे को होती है।
3 इडियट्स:-
फिल्म में एक ऐसे स्टूडेंट की कहानी को पेश किया गया, जिसके पास कोई सुविधा न होते हुए उसने वह दुनिया का एक बड़ा साइंटिस्ट बना। फिल्म की कहानी ने कई छात्रों को प्रेरित किया है।
पाठशाला:-
इस फिल्म में शाहिद कपूर एक अध्यापक का किरदार निभाते हुए दिखे। वह फिल्म में एजुकेशन सिस्टम को लेकर सवाल उठाते नजर आए।
इसे भी पढ़ें-
Happy Teacher's Day 2019: जानिए 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस
आलिया भट्ट के Prada गाने पर पाकिस्तानी एक्टर ने लगाया ये आरोप
Lakk Boom Boom Video Song: युविका चौधरी का म्यूजिक वीडियो 'लक्क बूम बूम' हुआ रिलीज