मुंबई: अभिनेत्री तारा सुतारिया ने अपनी एक नई ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके 90 के दशक की याद दिला दी है। इस फोटो में बहुत खूबसूरत भी नजर आ रही हैं। तारा ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो पोस्ट की है। इसमें वह शीशे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "90 के दशक में वापसी, ब्लैक एंड व्हाइट में वापसी।"
काम को लेकर बात करें तो तारा जल्द ही तेलुगू की हिट फिल्म 'आरएक्स 100' बॉलीवुड रीमेक में दिखाई देंगी। इसके जरिए सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा तारा 'एक विलेन' और 'हीरोपंती 2' में भी नजर आएंगी।
एक विलेन फ्रेंचाइजी में दूसरी फिल्म एक विलन रिटर्न्स नाम से होगी और इसमें तारा सुतारिया के साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी भी नजर आएंगे। अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इस कहानी का हीरो विलेन है।'
इनपुट- आईएएनएस
इसे भी पढ़ें-
Latest Bollywood News