A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड तनुश्री दत्ता ने इंडिया टीवी से कहा- 'नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से सालों तक मुझे परेशान किया गया'

तनुश्री दत्ता ने इंडिया टीवी से कहा- 'नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से सालों तक मुझे परेशान किया गया'

तनुश्री दत्ता ने इंडिया टीवी से अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठाने के कारण बरसों तक उनका शोषण होता रहा।

 Tanushree Dutta- India TV Hindi Image Source : INDIA TV VIDEOS Tanushree Dutta

नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता ने  MeToo कैंपेन के इंडियन वर्जन की शुरुआत कर दी है। उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। तनुश्री का कहना है कि 10 साल पहले 'हॉर्न ओके प्लीज' में आइटम नम्बर की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ किया था। तनुश्री ने इंडिया टीवी से अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठाने के कारण बरसों तक उनका शोषण होता रहा।

उन्होंने कहा- ''जब मैं शूटिंग के लिए सेट पर गई, तब वहां नाना पाटेकर मौजूद थे, जबकि वहां उनका कोई काम नहीं था। मैंने उन्हें नजरअंदाज किया, लेकिन वह गंदे तरीके से घूर रहे थे। वह मेरे पास आने लगे और मुझे खींचने लगे, मेरा हाथ पकड़ने लगे। उन्होंने कोरियोग्राफर गणेश आचार्या से कहा कि मैं इसे डांस करना सीखाऊंगा। मैं उनके बर्ताव से हैरान थी। क्या वह नशे में थे?''

''जब मैंने प्रोड्यूसर्स से शिकायत की तो उन्होंने मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया। यहां तक कि वह मेरे पास आकर कहने लगे कि मुझे नाना पाटेकर के साथ इंटिमेट सीन करना होगा। वह मुझपर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। मेरे मम्मी-पापा सेट पर आ गए थे। उन्होंने मीडिया में मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाईं। प्रोड्यूसर्स के लिए मेरे बारे में अफवाहें फैलाना आसान था कि मैं ठीक से काम नहीं कर रही हूं। अगर मैंने खुद को वैनिटी वैन में बंद कर भी लिया था तो क्या किसी ने सोचा कि मेरे साथ कुछ भयंकर हुआ होगा?''

तनुश्री ने यह भी बताया कि उनकी वैनिटी के शीशे तोड़ दिए गए थे। उन्होंने किसी राजनीतिक पार्टी का भी जिक्र किया, जिन्होंने उनकी वैनिटी को नुकसान पहुंचाया और उन्हें धमकाया। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पुलिस उन्हें वैनिटी से निकाल कर पुलिस स्टेशन ले गई थी। हालांकि वहां उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करवाया गया था।

उन्होंने कहा- ''डेढ़ सालों तक हमें परेशान किया गया। हमें पुलिस स्टेशन बुलाया जाता था। मेरी हेयर ड्रेसर को जेल में बंद कर दिया गया था। जिसने भी मुझे बचाने की कोशिश की, उसे परेशान किया गया। यहां तक कि मेरे पापा भी बहुत बार पुलिस स्टेशन गए।''

''मेरे साथ जो भी हुआ था, उससे इंडस्ट्री को मतलब नहीं था। अगर वह मुझे सपोर्ट नहीं कर सकते थे तो कम से कम उन्हें ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए था।''

तनुश्री ने नाना पाटेकर के साथ काम करने के लिए अक्षय कुमार और रजनीकांत को भी आड़े हाथों लिया। हालांकि अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना, तनुश्री के समर्थन में खड़ी हुई हैं। उन्होंने ट्वीट किया- "तनुश्री दत्ता पर फैसला लेने या उन्हें शर्मिदा करने से पहले कृपया इस कड़ी को पढ़ें-उत्पीड़न और धमकी के बिना कामकाजी माहौल एक मौलिक अधिकार है और बहादुर महिला द्वारा बोलने से हम सभी को उस लक्ष्य की ओर बढ़ने में मदद मिलती है!"

Also Read:

Sui Dhaaga Movie Review: अनुष्का और वरुण की फिल्म महान नहीं लेकिन 'सब बढ़िया है'

Patakha Movie Review: मजेदार है विशाल भारद्वाज की 'पटाखा'

 

Latest Bollywood News