A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बजरंगी भाईजान ने कमाए 442.77 करोड़, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स से फिर भी पीछे

बजरंगी भाईजान ने कमाए 442.77 करोड़, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स से फिर भी पीछे

नई दिल्लीः सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने अपने तीसरे वीकेंड में भी शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है। फिल्म ने शनिवार की कमाई के साथ ही धूम 3 के लाइफटाइम कलेक्शन (280 करोड़) को पिछे

तनु वेड्स मनु...- India TV Hindi तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने दी बजरंगी भाईजान को मात

नई दिल्लीः सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने अपने तीसरे वीकेंड में भी शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है। फिल्म ने शनिवार की कमाई के साथ ही धूम 3 के लाइफटाइम कलेक्शन (280 करोड़) को पिछे छोड़ते हुए नंबर दो का स्थान हासिल कर लिया था। वहीं रविवार की कमाई को जोड़कर 17 दिनों के अंदर भारत में इसकी कुल कमाई 292.23 करोड़ हो गया है।

फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, "बजरंगी भाईजान की जीत का सिलसिला जारी है। तीसरा हफ्ता- शुक्र-4.11, शनि-6.80, रवि- 9.07- कुल 292.23 करोड़। ALL TIME BLOCKBUSTER."

वही विदेश की बात करें तो 150.54 करोड की कमाई इसने 17 दिनों में कर ली है। तरण आदर्श ने इस बात की पुष्टि की। विदेश और भारत की कमाई जोड़कर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 442.77 करोड़ रुपए हो गया है।

भारत में मुनाफे के मामले में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स से पीछे हैं बजरंगी भाईजान-

मुनाफे के मामले में कंगना रनाउत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' सलमान खान की फिल्म से काफी आगे है। निर्देशक आनंद एक राय की तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जिसकी लागत मात्र 31 करोड़ थी, बॉकस आफिस पर इसने 152 करोड़ का बिजनेस कर 390 प्रतीषत का मुनाफा किया।

दूसरी तरफ कबीर खान द्वारा निर्देशित बजरंगी भाईजान की मेकिंग कॉस्ट 90 करोड़ थी। फिल्म ने तीन दो हफ्तों में 272.25 करोड़ का बिजनेस किया मतलब इसका मुनाफा 202 प्रतीषत ही हुआ। 

अगली स्लाईड में जानिए 2015 की वो कौन सी फिल्में है जो फायदे में रही थी-

Latest Bollywood News