किसी भी इंसान के लिए अपने आइडल या फेवरेट सेलिब्रिटी ने मिलना खास होता है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी आइडल होते हैं। तमन्ना भाटिया हाल ही में अपनी आइडल करिश्मा कपूर से फ्लाइट में मिलीं। तमन्ना ने करिश्मा कपूर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है।
तमन्ना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- जिन्हें मैं हमेशा से अपना आइडल मानती हूं उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। मेरे लिए भारतीय सिनेमा में दिल तो पागल है का डांसऑफ अभी भी सबसे फेमस है।
डियर करिश्मा कपूर आपके साथ फ्लाइट में बात करने का अनुभव बहुत ही अच्छा था। आपका इस तरह से मिलना हमेशा इस मीटिंग को यादगार बनाएगा।
'दिल तो पागल है' में माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर के साथ शाहरुख खान भी नजर आए थे। करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित का डांस ऑफ इसी फिल्म में दिखाया गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया आखिरी बार सुंदर सी की 'एक्शन' में नजर आईं थी। इसके अलावा वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'बोले चूड़िया' में नजर आने वाली हैं।
Latest Bollywood News