A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऐसे करें शाहरुख खान से फेसबुक चैट

ऐसे करें शाहरुख खान से फेसबुक चैट

अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के निर्माताओं ने फिल्म के किरदार हैरी से बात करने के लिए फेसबुक पर 'चैट बॉट' की शुरुआत की है।

srk- India TV Hindi Image Source : PTI srk

मुंबई: अगर आप किंग खान शाहरुख के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के निर्माताओं ने फिल्म के किरदार हैरी से बात करने के लिए फेसबुक पर 'चैट बॉट' की शुरुआत की है। दर्शक 'चैट बॉट' के द्वारा कभी भी हैरी से बात कर सकते हैं। शाहरुख खान के किरदार के बारे में जानकारी देते हुए निर्माताओं ने डिजिटल माध्यम फेसबुक पर सबसे अधिक लंबा चैट बॉट पेश किया, ताकि प्रशंसक इसके जरिए प्रमुख किरदार के साथ जुड़ सके।

निर्माताओं ने कहा कि चैट बॉट के माध्यम से उपयोगकर्ता अपना खुद का पोस्टर बना सकते हैं, यात्रा आधारित व्यक्तित्व प्रश्नोत्तरी में भाग ले सकते हैं और वीडियो का लाभ उठाकर मर्चेडाइज जीतने का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशंसक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के फेसबुक पेज पर इस चैट बॉट के जरिए बातचीत कर सकते हैं। शाहरुख के किरदार को ध्यान में रखते हुए चैट बॉट की योजना बनाई गई है, जो 'जब हैरी मेट सेजल' में एक टूर गाइड की भूमिका में नजर आएंगे।

चैट बॉट ने अपनी शुरुआत के एक दिन से भी कम समय में 50 हजार प्रशंसकों को अपने साथ जोड़ लिया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के निर्माण में बनी यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज हो

सुनिए हैरी मेट सेजल का ये गाना

​जब हैरी मेट सेजल से शाहरुख की भूमिका का हुआ खुलासा 

Latest Bollywood News