A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ताहिरा कश्यप को प्रकृति से है बेहद प्यार, शेयर की तस्वीरें

ताहिरा कश्यप को प्रकृति से है बेहद प्यार, शेयर की तस्वीरें

ताहिरा प्रकृति और पुरानी चीजों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर की हैं। वह इन तस्वीरों को #cyclingchroniclesसीरीज के साथ शेयर कर रही हैं।

tahira kashyap- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/TAHIRAKASHYAP ताहिरा कश्यप

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ताहिरा राइटर के साथ डायरेक्टर भी हैं। वह लोगों को मुश्किल समय में अपने पोस्ट से सकारात्मक रखने की कोशिश करती हैं। ताहिरा को प्रकृति से बहुत प्यार है। वह आजकल नेचर की बहुत सुंदर तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

ताहिरा प्रकृति और पुरानी चीजों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर की हैं। वह इन तस्वीरों को #cyclingchronicles सीरीज के साथ शेयर कर रही हैं। इस सीरीज में उन्होंने भगवान शिव की मूर्ति, एक व्यक्ति के रोड पर अपना ई-रिक्शा सही करते हुए, पुरानी कुर्सी सहित रोड पर गिरे फूलों की तस्वीर को शामिल किया है।

ताहिरा ने लॉकडाउन में 'द लॉकडाउन टेल्स' शुरू की थी। जिसमें वह हर बार एक कहानी सुनाती थी। यह कहानी लॉकडाउन से जुड़ी होती थीं। यह कहानियों लोगों को सकारात्मक रहने में मदद करती थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो ताहिरा अपनी अगली किताब पर काम कर रही हैं।

Latest Bollywood News