9. पिछले वर्ष शेक्सपियर की नोवेल पर बनी फिल्म 'हैदर' में तब्बू को शाहिद कपूर की मां की भूमिका में देखा गया था। उनसे महज 10 साल छोटे शाहिद की मां के किरदार में देखकर लोग थोड़े हैरान तो थे, लेकिन उन्होंने इसे भी पर्दे पर बेहद खूबसूरती से उतारा और काफी सराहना हासिल की।
Latest Bollywood News