मुंबई: क्या आप इन्हें पहचान पाए? नहीं... कोई बात नहीं हम बता देते हैं। तस्वीर में दिख रही ये दो बहनें कोई और नहीं बल्कि तब्बू और उनकी बड़ी बहन फरहा नाज हैं। फरहा और तब्बू दोनों ही बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम हैं। हाल ही में फरहा फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं। सालों बाद फरहा काफी बदल गईं, हालांकि खूबसूरत वो आज भी हैं। फरहा यहां अपने हस्बैंड सुमित सहगल के साथ पहुंची थीं। आपको बता दें फरहा ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'नसीब अपना अपना' में काम किया था। इसके अलावा वे संजय दत्त के साथ 'ईमानदार', सनी देओल के साथ 'यतीम' आमिर खान के साथ 'जवानी जिंदाबाद' जैसी 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
एक्ट्रेस फरहा नाज
हमने फरहा का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला और हमें उनकी तमाम पुरानी तस्वीरें मिली हैं...
इस तस्वीर में छोटी वाली बच्ची तब्बू और बड़ी वाली बच्ची फरहा नाज है...
बहन तब्बू और मां के साथ फरहा नाज
पति सुमित सहगल और संजय दत्त के साथ फरहा
संजय दत्त के साथ फरहा नाज
आमिर खान के साथ फरहा नाज
ये फरहा नाज के बेटे फतेह फरहा हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें फरहा और तब्बू मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी की भतीजी हैं।
Latest Bollywood News
Related Video