नई दिल्ली: सब टीवी के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 10 साल पूरे करने वाला है। अभी भी यह शो उतना ही पॉपुलर है जितना है तब था जब ये शुरू हुआ था। 28 जुलाई2018 को यह शो 10 साल पूरा कर लेगा। लेकिन देखकर लगता है जैसे ये शो अभी ही शुरू हुआ है। यह भारत का सबसे लंबा चलने वाला हिंदी फिक्शन शो है।
शो के 10 साल पूरे होने का जश्न भी मनाए जाने की तैयारी थी, लेकिन अब यह सेलिब्रेशन कैंसिल हो गया है। वजह है इंडस्ट्री के प्यारे कलाकार कवि कुमार आजाद का निधन। कुछ दिनों पहले ही कवि कुमार आजाद का निधन हुआ है, वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाते थे। उन्हीं की याद में टीम ने डिसाइड किया है कि वो अब इस जश्न को नहीं मनाएंगे।
बता दें, हाल ही में कवि कुमार आजाद का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। उनका वजन काफी ज्यादा था और इस वजह से वो अक्सर बीमार रहते थे। बीमारी के बावजूद वो सेट पर आते थे और काम करते थे।