A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऋतिक रोशन के साथ काम करना चाहती हैं तापसी पन्नू

ऋतिक रोशन के साथ काम करना चाहती हैं तापसी पन्नू

तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' 28 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। तापसी इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।

hrithik roshan and taapsee pannu- India TV Hindi ऋतिक रोशन और तापसी पन्नू

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ऋतिक रोशन की प्रशंसक होने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि वह उनके साथ काम को सुनिश्चित करने के लिए 'इंतजार और साजिश' करेंगी। तापसी ने कहा, "मैं ऋतिक रोशन की प्रशंसक हूं। मैंने दीया (मिर्जा) के जन्मदिन पर उनके पास जाकर कहा कि मैं उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहती हूं, लेकिन अब सेल्फी खिंचवाने के बजाय मैं इंतजार और साजिश करूंगी कि हमें साथ में कोई फिल्म करने को मिले।"

तापसी ने अपने अन्य आदर्शो का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह सभी खिलाड़ियों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं, जो देश को गौरवान्वित करते हैं।

'द कपिल शर्मा शो' में अभिनेत्री ने कहा, "मैं वाकई में अपने देश के खिलाड़ियों की काफी सराहना करती हूं और मैं उनके साथ भी तस्वीरें खिंचवाना चाहूंगी। वे देश के असली हीरो हैं।"

शो में तापसी फिल्म 'थप्पड़' की अपनी सह-कलाकार दीया मिर्जा और निर्देशक अनुभव सिन्हा संग शामिल हुई थीं।

ये भी पढ़ें:

सोनम कपूर ने की 'थप्पड़' की एक्ट्रेस तापसी पन्नू की तारीफ

रिलीज से पहले ही तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' को मिला तोहफा, मध्य प्रदेश में हुई टैक्स फ्री

Latest Bollywood News