'सूरमा' के लिए तापसी ने की जी तोड़ मेहनत, सामने आया वीडियो
संदीप सिंह के जीवनी पर आधारित बायोपिक "सूरमा" में नज़र आने वाली तापसी पन्नू ने अपने किरदार का मेकिंग वीडियो साझा किया है।
नई दिल्ली: संदीप सिंह के जीवनी पर आधारित बायोपिक "सूरमा" में नज़र आने वाली तापसी पन्नू ने अपने किरदार का मेकिंग वीडियो साझा किया है। अभिनेत्री ने हॉकी खिलाड़ी के तौर पर अपनी तैयारी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे तापसी को संदीप सिंह स्वयं प्रशिक्षित करते हुए नज़र आ रहे है। वीडियो में अभिनेत्री की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण को दर्शाया गया है जिसमें वह खेल की बारीकी और तकनीक सीखते हुए नज़र आ रही है। इतना ही नहीं, इस वीडियो में कोच संदीप सिंह देरी से आने और सेशन मिस करने पर तापसी पन्नू को फटकार लगाते हुए भी दिख रहे है।
तापसी पन्नू फ़िल्म में संदीप सिंह उर्फ दिलजीत सिंह की प्रेमिका की भूमिका में नज़र आएंगी। तापसी पन्नू ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा,"मेरे पागलपन के बीच मैंने इस अद्भुत खेल को थोड़ा सा सीखा!
फ़िल्म का ट्रेलर एक खिलाड़ी की प्रेरणादायक सत्य कहानी है, जिसने दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद अपनी चमत्कारी वापसी से सुर्खियां का ध्यान अपना आकर्षित कर के अपनी दमदार वापसी से हर किसी को हैरान कर दिया था। यह एक कम ज्ञात तथ्य है कि संदीप को दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, जिनकी ड्रैग की स्पीड 145 km/hr है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें "फ्लिकर सिंह" के नाम से जाना जाता है। संदीप सिंह की प्रेरणादायक कहानी ने निर्माताओं को इसे बड़े पर्दे पर लाने के लिए मजबूर कर दिया।
शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ तापसी पन्नू और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। "सूरमा" सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित है। संदीप सिंह के जीवन पर आधारित "सूरमा" 13 जुलाई, 2018 को नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।