तापसी पन्नू ने 'रश्मि रॉकेट' फिल्म के लिए एथलीट ट्रेनिंग की पूरी, बोलीं- 'तीसरे दिन ही लगा था कि मेरा...'
तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की आखिरी ट्रेनिंग पूरी कर ली है।
तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की आखिरी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उनके लिए ये एथलीट ट्रेनिंग लेना कितना मुश्किल रहा।
इस वीडियो में तापसी ट्रेनिंग लेती हुईं और जिम में पसीना बहाती हुई नजर आ रही हैं। अपने इस कड़ी एथलीट ट्रेनिंग के सफर के वीडियो को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में तापसी की आवाज आ रही है। तापसी कह रही हैं- 'ये बहुत तकलीफ दायक था। ट्रेनिंग के तीसरे दिन ही मुझे लगा की मेरा शरीर ये नहीं ले पाएगा। कई बार शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी क्योंकि मैं ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। इसके लिए मैंने जिम में खूब पसीना बहाया।'
इसके साथ ही कैप्शन में तापसी ने लिखा- 'आज मैंने रश्मि रॉकेट की एथलीट की आखिरी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इस सफर को आपके साथ शेयर करने के लिए काफी दिनों से इंतजार कर रही थी। देखिए इस सफर की एक झलक...ये आपके एक्साइटमेंट को बढ़ा देगा...पूरा सफर कल देखिए।'
फिल्म रश्मि रॉकेट में तापसी एक एथलीट का किरदार निभा रही हैं इसलिए अभिनेत्री ने हर बारीकी पर गौर फरमाया है और फिल्म में अपनी निभाई जाने वाली भूमिका के लिए तापसी ने इंटेन्स ट्रेनिंग ली है। खास बात है कि तापसी फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद भी एथलीट ट्रेनिंग ली।
मार्च 2019 में फिल्म की घोषणा की गई थी, लेकिन महामारी के कारण इस पर ब्रेक लग गया था। 'रश्मि रॉकेट' उन चुनिंदा फिल्मों में से है, जिसकी शूटिंग कोरोनाकाल में शुरू की गई।
'रश्मि रॉकेट' नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखी गई है। फिल्म को आकाश खुराना द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। नेहा आनंद और प्रांजल खंडडिया के साथ रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित 'रश्मि रॉकेट' को साल 2021 में रिलीज की जाएगी।