कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ ने निधन ने सभी सदमे में हैं। वह सोमवार की शाम से गुमशुदा थे। पुलिस को संदेह है कि उन्होंने मंगलुरू के निकट एक नदी में कूद कर आत्महत्या की होगी। सोमवार से गुमशुदा होने के बाद बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान उनका शरीर मिला है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता एसएम कृष्णा के दामाद की रहस्यमय मौत पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक जताया है।
सिद्धार्थ ने अपने कर्मचारियों को 27 जुलाई को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने माना था कि उनका बिजनेस मॉडल फेल हो गया है। कई प्रयास करने के बावजूद उनका बिजनेस मॉडल काम नहीं कर पाया यह बात उन्होंने उस चिट्ठी में लिखी थी। सिद्धार्थ ने निधन पर स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, सोनल चौहान जैसी कई हस्तियों ने ट्वीट कर शोक जताया है।
Latest Bollywood News