ऐसा कोई काम नहीं करना चाहती, जिससे बाद में शर्मिंदगी हो: स्वरा भास्कर
अपने दमदार अभिनय के बल पर थोड़े से समय में अपना पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का कहना है कि वह ऐसा काम नहीं करना चाहतीं, जिसे देख उन्हें वक्त के साथ शर्मिंदगी का एहसास हो।
अपने दमदार अभिनय के बल पर थोड़े से समय में अपना पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का कहना है कि वह ऐसा काम नहीं करना चाहतीं, जिसे देख उन्हें वक्त के साथ शर्मिंदगी का एहसास हो।
स्वरा को फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ से पहचान मिली। इसके बाद ‘रांझणा, ‘निल बटे सन्नाटा’ और ‘अनारकली ऑफ आरा’ जैसी फिल्मों ने उन्हें फिल्म जगत में स्थापित कर दिया।
स्वरा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘शुरूआती दिनों में संघर्ष के दौरान भी मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जो मैं नहीं करना चाहती थी या फिर सिर्फ पैसे के लिए काम नहीं किया। हो सकता है कि कभी-कभार फैसला लेने में गलती हुई हो जैसे कोई खास स्क्रिप्ट जो देखने में अच्छी लगी हो, लेकिन उसने ठीक काम नहीं किया हो।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक्टर के तौर पर जब हम मरते हैं तो हम केवल अपना काम छोड़ जाते हैं। मैं वास्तव में अपनी कब्र के अंदर शर्मिंदा नहीं होना चाहती। मैं नहीं चाहती कि लोग कहें कि अरे उसने क्या किया। मैं अपने चुनाव में बेहद सतर्क रहती हूं।’’
स्वरा हाल ही में करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, शिखा तल्सानिया के साथ 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आई थीं। स्वरा फिल्मों के साथ देश के गंभीर मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है।