JNU परिसर में छात्रों में हुए हमले के बाद ट्विंकल खन्ना, राजकुमार राव सहित इन सेलेब्स ने जताया आक्रोश
बीती रात दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने आलोचना व्यक्त की है
बीती रात दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने आलोचना व्यक्त की है। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रही है। इसके अलावा राजकुमार राव, रितेश देशमुख, ट्विंकल खन्ना आदि सेलेब्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस इस हमले से काफी परेशान नजर आ रही है। उन्होंने काफी इमोशनल होकर दिल्ली के लोगों से एक अपील की है। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अर्जेंट अपील। सभी दिल्लीवासी, बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू कैंपस के मेन गेट के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे ताकि सरकार और दिल्ली पुलिस पर एक्शन लेने के लिए दबाव बनाया जा सके और एबीवीपी के मास्क वाले गुंडों को जेएनयू कैंपस में तोड़फोड़ और हिंसा से रोका जा सके।'
कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित सहित कई सेलिब्रिटीज ने दीपिका पादुकोण की किया बर्थ डे विश
इस वीडियो में स्वरा काफी इमोशनल है। वह कह रही है कि उनके पैरेंट्स भी जेएनयू के पास ही रहते हैं और वे सब इस खबर से काफी शॉक्ड है। इस वीडियो के अलावा स्वरा ने एक ओर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने मां के भेजें एसएमएस के बारे में बताया। उन्होंने ट्वीट किया करते हुए बताया कि नार्थ गेट के बाहर लोग ''देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को' के नारे लगा रहे हैं।
'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान का नया लुक आया सामने, हिमाचल में कर रहे हैं शूटिंग
इसके बाद स्वरा ने एक ओर पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंन ेबताया कि उनके पैरेंट्स सुरक्षित है और अब यूनिवर्सिटी में भी शांति है।
ट्विंकल खन्ना ने जेएनयू के बारे में ट्वीट किया है। एक्ट्रेस ने एक अखबार के पहले पन्ने को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें हैडसलाइन थी- 'कल एएमयू, आज जेएनयू और कल तुम।'' इसके साथ ही ट्विंकल से ट्वीट किया, 'भारत एक ऐसा देश है जहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा दी जाती है। ये वो देश भी है किसी से नहीं डरता नहीं है। तुम लोगों को हिंसा से डरा नहीं सकते। यहां विरोध होगा, और हड़तालें होंगी, और लोग सड़कों पर उतरेंगे। इस हैडलाइन से ये बात साफ होती है।
दिया मिर्जा ने भी इस हमले की कड़ी आलोचना की।
राजकुमार राव ने ट्विट करके कहा, 'जेएनयू में जो हुआ वह शर्मनाक, भयावह और दिल दहला देने वाला है। जो लोग इन हमलों के पीछे जिम्मेदार हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।'
रितेश देशमुख ने भी जेएनयू हमले की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा, 'आपको अपना चेहरा ढंकने की आवश्यकता क्यों है? क्योंकि आप जानते हैं कि आप कुछ गलत, अवैध और दंडनीय काम कर रहे हैं। इसमें कोई सम्मान नहीं है-जेएनयू के अंदर नकाबपोश गुंडों द्वारा छात्रों और शिक्षकों के नृशंसतापूर्ण हमलों को देखने के लिए इसकी भयावहता-ऐसी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और न ही किया जाना चाहिए।'
वहीं तापसी पन्नू ने भी इस हमले को लेकर कडी निंदा व्यक्त की है। उन्होंने इस हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जहां बच्चों का भविष्य संवारा जाता है उस जगह की ऐसी हालत कर दी गई है। ये हमेशा के लिए गहरा जख्म दे जाएगा। ये कभी ना ठीक हो पाने वाला डैमेज है। आखिर किस तरह की चीजें यहां शेप हो रही हैं। ये हम सब के देखने के लिए है। ये बेहद दुखदायी है।'
इसके अलावा तापसी ने एक ओर ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'दिल और दिमाग की रेस में सिर्फ 6 मिनट का अंतर है। दिल अगर पहले काम करना बंद करता है तो उसके रुकने के बाद दिमाग के पास भी सिर्फ 6 ही मिनट हैं, खत्म तो वो भी होगा। हम शायद इस वक्त उस मध्यांतर में हैं।'