Hindi Newsमनोरंजनबॉलीवुडघऱ की शादी में श्रीदेवी की फिल्म के गाने पर जमकर नाचीं स्वरा भास्कर, वीडियो हो रहा वायरल
घऱ की शादी में श्रीदेवी की फिल्म के गाने पर जमकर नाचीं स्वरा भास्कर, वीडियो हो रहा वायरल
स्वरा भास्कर हाल ही में फैमिली फंक्शन में भाग लेने के लिए अपने घर आई थी। दरअसल उनके मामा की शादी हुई थी जहां पर उन्होंने जमकर डांस किया। उनके डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर हाल ही में फैमिली फंक्शन में भाग लेने के लिए अपने घर आई थी। दरअसल उनके मामा की शादी हो रही है और स्वरा इस मौके पर अच्छी तरह एंजॉय करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने मेंहदी फंक्शन पर जमकर ठुमके लगा। स्वरा ने श्रीदेवी की फिल्म इंगलिश विंगलिश के गाने पर अपने परिजनों के साथ डांस किया। स्वरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डांस के फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें उनकी खुशी साफ देखी जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि साड़ी पहन कर स्वरा खुलकर डांस कर रही हैं और उनके साथ दूसरी महिलाएं भी डांस कर रही है। घर में शादी का माहौल दिख रहा है और मेहंदी लगाई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्वरा के मामा अपनी कॉलेज की दोस्त के साथ शादी कर रहे हैं जिससे घर में खुशी का माहौल है।
आपको बता दें कि इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके व्यूज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं औऱ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।
हाल ही में स्वरा भास्कर की वेब सीरीज रसभरी अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है। स्वरा अपनी एक्टिंग के साथ साथ सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखने के लिए मशहूर हैं।