सुशांत खुशमिजाजी, जीवंतता से भरपूर थे : रेमो डिसूजा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।उनके निधन पर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने शोक जताया है।
कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डिसूजा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनके स्टार बनने से काफी पहले से जानते थे। उन्होंने करीब एक दशक पहले डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 4' में जज किया था, जिसमें सुशांत दूसरे स्थान पर रहे थे। रेमो ने बताया कि वह खुशमिजाजी और जिंदगी, जीवंतता से भरपूर थे।
रेमो ने आईएएनएस से कहा, "मैं उनकी मौत की खबर का यकीन नहीं कर पा रहा हूं। यह बहुत परेशान करने वाला है। उनके पास सबकुछ था। 'झलक दिखला जा' में भाग लेने के बाद, वह अपनी फिल्म 'छिछोरे' के प्रचार के लिए मेरे शो 'डांस प्लस' में आए थे।"
सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने फैन्स से किया उनके काम को याद रखने का आग्रह
फिल्मकार ने कहा, "जब भी वह मिलते हमेशा शिकायत करते, 'आप मुझे एबीसीडी में कास्ट क्यों नहीं करते?' मैं कहता, 'बिल्कुल, मैं आपको कास्ट करूंगा।' वह एक अच्छे अभिनेता, बेहतरीन डांसर और दिखने में अच्छे शख्स थे। बिल्कुल, मैं उनके साथ एक फिल्म करता।"
सुशांत रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर में लटके पाए गए। रेमो ने कहा कि मैं नहीं जानता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, लेकिन अपनी जिंदगी खत्म करना उचित नहीं है क्योंकि आप अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी का एक हिस्सा भी ले जाते हैं, जो आपको प्यार करते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत सहित इन 6 सितारों ने भी कम उम्र में ली खुद की जान, यकीन करना भी हो गया था मुश्किल
(इनपुट-आईएएनएस)
अगर आप अपने आसपास किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जो डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहा है या जिसके मन में सुसाइड के ख्याल आ रहे हैं तो मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट से संपर्क करें। AASRA (आसरा): 91-22-27546669 (24 घंटे) Sneha Foundation (स्नेहा फाउंडेशन): 91-44-24640050 (24 घंटे) Vandrevala Foundation for Mental Health (वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ): 1860-2662-345 and 1800-2333-330 (24 घंटे)