A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमेरिका में सुशांत सिंह राजपूत के समर्थकों ने निकाली कार रैली, श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया वीडियो

अमेरिका में सुशांत सिंह राजपूत के समर्थकों ने निकाली कार रैली, श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया वीडियो

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस रैली के एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स-ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

sushant singh rajput, shweta singh kirti- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM- SHWETA SINGH KIRTI  सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के समर्थकों ने उनके लिए सच्चाई और न्याय की मांग करने के कैम्पेन में शामिल होते हुए अमेरिका में एक कार रैली का आयोजन किया। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस रैली के एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स-ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में कार रैली। हम इसे सच्चाई के लिए आगे बढ़ने का एक वर्ल्ड मूवमेंट कह रहे हैं। हैशटैगसत्याग्रहफॉरएसएसआर हैशटैगबिलबोर्डफॉरएसएसआर।"

PHOTOS: ड्रग्स मामले में NCB के सामने पेश हुईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती

वीडियो में, कार की खिड़कियों में पोस्टर्स को चिपकाए इन्हें गुजरते हुए देखा जा सकता है। जिनमें लिखा है- हैशटैगसत्याग्रहफॉरएसएसआर : ए वर्ल्ड मूवमेंट फॉर ट्रथ। एक अन्य ट्वीट में श्वेता लिखती हैं, "प्रार्थना करें कि ईश्वर उन्हें यह मनोभाव दें कि दोषी अपने दोष को। स्वीकार कर लें और अपनी आत्मा को पाप के बोझ से मुक्त करें हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर।"

इस बीच गिरफ्तारी की आशंका के बीच रिया रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दफ्तर में पूछताछ के लिए अधिकारियों के सामने पेश हुईं। रिया से पूछताछ की जा रही है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में जारी जांच के दौरान सामने आए ड्रग एंगल की एनसीबी जांच कर रही है और इसी सिलसिले में रिया को एनसीबी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया था।

जब सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था- मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है और नींद नहीं आती है, पुराना इंटरव्यू वायरल

रविवार को एनसीबी की एक टीम रिया को लेने उनके घर आई लेकिन रिया ने टीम के साथ जाने से इनकार कर दिया। रिया ने कहा कि वह पूछताछ के लिए अकेले ही जाएंगी।

शोविक को लेकर दायर अपनी रिमांड याचिका में एनसीबी ने इस बात के संकेत दिए थे कि इस मामले में रिया से भी पूछताछ हो सकती है और रिया के बयानों को शोविक और एक अन्य दीपेश सावंत के बयानों से मेल कराया जाएगा, जिसे पांच सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी को उम्मीद है कि वह इन सबके माध्यम से बॉलीवुड और मुम्बई में जारी ड्रग्स के गोरखधंधे का पर्दाफाश कर सकेगी।

शनिवार को रिया के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एनसीबी द्वारा शोविक की गिरफ्तारी की निंदा की थी।

Latest Bollywood News