A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रक्षाबंधन पर सुशांत की बहन का पोस्ट, '35 साल बाद, वो कलाई नहीं, जिस पर राखी बांध सकूं'

रक्षाबंधन पर सुशांत की बहन का पोस्ट, '35 साल बाद, वो कलाई नहीं, जिस पर राखी बांध सकूं'

सुशांत की बड़ी बहन रानी ने सोशल मीडिया पर अपना दुख कुछ इस तरह व्यक्त किया है, जिसे पढ़कर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी।

Sushant Singh Rajput sister rani didi letter - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @SUSHANTMEMORIES सुशांत की बहन ने रक्षाबंधन पर किया इमोशनल पोस्ट

पूरा देश आज भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मना रहा है, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के लिए ये दिन मायूसी भरा है। हर साल की तरह इस बार वो अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध पाएंगी। सुशांत की बड़ी बहन रानी ने सोशल मीडिया पर अपना दुख कुछ इस तरह व्यक्त किया है, जिसे पढ़कर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी।

सुशांत की बहन रानी ने सोशल मीडिया पर लिखा,  

गुलशन, मेरा बच्चा, आज मेरा दिन है। 
आज तुम्हारा दिन है। 
आज हमारा दिन है। 
आज राखी है। 35 साल के बाद ये पहला अवसर है, जब पूजा की थाल सजी है। आरती का दिया भी जल रहा है। बस वो चेहरा नहीं है, जिसकी आरती उतार सकूं। वो ललाट नहीं है, जिस पर टीका सजा सकूं। वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूँ। वो मुँह नहीं जिसे मीठा कर सकूँ। वो माथा नहीं जिसे चूम सकूँ। वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूँ। 

सुशांत की बहन ने लिखा इमोशनल लेटरImage Source : sushant singh rajputसुशांत की बहन ने लिखा इमोशनल लेटर

सुशांत केस की पड़ताल करने मुंबई पहुंचे IPS को जबरन किया क्वारंटीन, पता चलते ही एक्टर की बहन ने ऐसे किया रिएक्ट

सालों पहले जब तुम जब आए थे तो जीवन जगमग हो उठा था। जब थे तो उजाला ही उजाला था। अब जब तुम नहीं हो तो मुझे समझ नहीं आता कि क्या करूँ? तुम्हारे बग़ैर मुझे जीना नहीं आता। कभी सोचा नहीं कि ऐसा भी होगा। ये दिन होगा पर तुम नहीं होगे।  ढेर सारी चीजें हमने साथ-साथ सीखी। तुम्हारे बिना रहना मैं अकेले कैसे सीखूँ? तुम्हीं कहो। 

हमेशा तुम्हारी 

- रानी दी

बता दें कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस के बाद अब बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। 

Latest Bollywood News