A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुशांत के परिवार ने लॉन्च किया 'नेपोमीटर', आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' को बताया 98 प्रतिशित नेपोटिस्टिक

सुशांत के परिवार ने लॉन्च किया 'नेपोमीटर', आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' को बताया 98 प्रतिशित नेपोटिस्टिक

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके जीजा विशाल कीर्ति के भाई मयुरेश कृष्णा ने 'नेपोमीटर' को लॉन्च किया। इस नेपोमीटर ने महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' की रेटिंग की है।

sushant singh rajputr sadak 2- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SUSHANTSINGHRAJPUT/ALIAABHATT सड़क 2

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके जीजा विशाल कीर्ति के भाई मयुरेश कृष्णा ने 'नेपोमीटर' को लॉन्च किया, जो यह मापने का काम करेगा कि किसी फिल्म में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावादी) की मात्रा कितनी है। इसे ट्विटर पर लांच किया गया है। गुरुवार को पहली बार इसमें जिस फिल्म की रेटिंग की गई वह महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' है। फिल्म में महेश भट्ट की बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट हैं और इसे महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है।

नेपोमीटर के मुताबिक, यह फिल्म 98 फीसदी 'नेपोटिस्टिक' है।

नेपोमीटर ने ट्वीट कर कहा, "फिल्म 'सड़क 2' 98 प्रतिशत नेपोटिस्टिक है। हमने पांच कैटेगरी के आधार पर इसका मूल्यांकन किया है - प्रोड्यूसर, मुख्य कलाकार, सहयोगी कलाकार, निर्देशक और लेखक। इन पांच में से चार श्रेणी में बॉलीवुड परिवार के सदस्य शामिल हैं। जब नेपोमीटर हाई हो तो मतलब यह फिल्म को बॉयकट करने का समय है..क्या आप इस फिल्म को देखेंगे?"

सुशांत ने खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत के बाद से ही बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर चर्चा गरम है और कई सेलेब्रिटी निशाने पर लिए गए हैं।

Latest Bollywood News