A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी ने की अपील, जो चला गया है उसे न करें बदनाम

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी ने की अपील, जो चला गया है उसे न करें बदनाम

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी ने रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया है।

mahesh shetty and sushant singh rajput- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/MEMAHESHSHETTY महेश शेट्टी और सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी मित्र और टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में सह-कलाकार रह चुके महेश शेट्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है, जो सुशांत को लेकर रिया चक्रवर्ती के किए गए दावों की ओर इशारा करता है। रिया ने गुरुवार को अपने एक इंटरव्यू में सुशांत के डिप्रेशन में रहने की बात कही है। इसी के ठीक एक दिन बाद यानि कि शुक्रवार को महेश ने अपना यह पोस्ट साझा किया है।

वह लिखते हैं, "यहां जो लोग हैं, वे अपना बचाव कर सकते हैं, लेकिन अन्तत: सच्चाई की ही जीत होगी। इन सबके बीच अपनी गरिमा न खोएं और जो चला गया है उसे बदनाम न करें।"

Image Source : INSTAGRAM/memaheshshettyमहेश शेट्टी इंस्टाग्राम स्टोरी

इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने उनसे पूछा, "आप कुछ कह क्यों नहीं रहे हैं? आप 14 तारीख को वहां गए थे, है ना? आपने सुशांत को देखा था, आप बता क्यों नहीं रहे हैं? वह आपके भाई थे, आपको भी उनका बचाव करना चाहिए। जो लोग उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते हैं, वे ऐसा 75 दिनों से कर रहे हैं। क्या उनके प्रति आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है? शर्मनाक।"

एक ने कहा, "प्रमुख गवाही के लिए बेहतर है कि वह प्रशासन से बात करें। अच्छा है कि वह ऐसा कर भी रहे हैं! "

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें:

सुशांत का पेरिस के डिज्नीलैंड में मस्ती करते वीडियो वायरल, रिया ने कहा था वहां नहीं निकले थे कमरे से बाहर

सुशांत संग रिश्ते, स्टाफ बदलने और यूरोप ट्रिप.. पहले राउंड में CBI पूछ रही रिया चक्रवर्ती से ये 15 अहम सवाल

सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर ट्विटर यूजर्स ने की खिंचाई, कहा- महेश भट्ट ने लिखी है स्क्रिप्ट

Latest Bollywood News

Related Video