दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थों के मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई इकाई ने तलाशी अभियान चलाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्यूरो के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान के दौरान कई लोगों को पकड़ा गया, जिनमें से कुछ से पूछताछ की जा रही है।
सुशांत सिंह राजपूत की 'चंदा मामा दूर के' फिल्म को डायरेक्टर ने दिखाई हरी झंडी, बोले- 'मेरी तरफ से होगी ट्रिब्यूट'
एनसीबी ने पूर्व में इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक और अभिनेता के कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। बाद में रिया और उसके भाई को जमानत मिल गई थी।
पिछले साल जून में सुशांत का शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में पाया गया था। इसके बाद फिल्म उद्योग में मादक पदार्थ के कथित उपयोग को लेकर एनसीबी ने जांच शुरू की थी।
Latest Bollywood News