Hindi Newsमनोरंजनबॉलीवुडसुशांत केस Live: एक्टर की बहन के खिलाफ मुंबई पुलिस की FIR 'छवि बिगाड़ने वाला': CBI
सुशांत केस Live: एक्टर की बहन के खिलाफ मुंबई पुलिस की FIR 'छवि बिगाड़ने वाला': CBI
सीबीआई ने मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज दूसरे एफआईआर के संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट में यह टिप्पणी की, जिसे सुशांत की मौत मामले में रिया की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर मुंबई पुलिस को फटकार लगाई है। जांच एजेंसी ने इसे 'छवि बिगाड़ने वाला' और 'कानून का दुरुपयोग' बताया है। सीबीआई ने मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज दूसरे एफआईआर के संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट में यह टिप्पणी की, जिसे सुशांत की मौत मामले में रिया की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
Live updates : sushant singh rajput death case probe live updates
October 29, 20208:05 AM (IST)Posted by Sonam Kanojia
CBI ने रिया चक्रवर्ती और मुंबई पुलिस को लेकर कही ये बात
सीबीआई ने कोर्ट को सूचित किया कि मुंबई पुलिस द्वारा दायर मौजूदा एफआईआर सीआरपीसी की धारा 154 के प्रावधानों का पूरी तरह से उल्लंघन है। सीबीआई ने कहा, "रिया और मुंबई पुलिस को अच्छी तरह से पता था कि सुशांत की मौत मामले में पटना पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है, जिसे जांच के लिए सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है।"
एजेंसी ने कहा, "इसलिए समान तथ्यों पर एक और एफआईआर को कानून के तहत इजाजत नहीं है। इसलिए यह एफआईआर छवि बिगाड़ने वाला और कानून का दुरुपयोग है।" जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि रिया की शिकायत के आधार पर सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर 'अनुमान और अटकलों' पर आधारित है।